District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : गलगलिया थाना क्षेत्र के दो युवकों को नेपाल की झापा पुलिस ने 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ किया गिरफ्तार।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, गलगलिया थाना क्षेत्र के दो युवकों को नेपाल की झापा पुलिस ने 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों को आवश्यक कार्रवाई और पूछताछ के लिए बिर्तामोड पुलिस थाने में रखा गया है। इस धंधे में इन दोनों का तार और किससे जुड़ा हुआ है, पुलिस अनुसंधान के लिए इसे अभी गुप्त रखा है। जिला पुलिस कार्यालय झापा के अनुसार चाराली के पास गुप्त सूचना के आधार पर नारकोटिक्स की टीम को लगाया गया था। जांच के दौरान नेपाल भद्रपुर से चाराली होते हुए बिर्तामोड की ओर जा रहे दो युवकों को पकड़ा गया है। ब्राउन शुगर के पुलिस के मुताबिक भारतीय मोटरसाइकिल WB74BA 6779 को रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 8.5 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई। गिरफ्तार युवकों की पहचान किशनगंज जिले के गलगलिया वार्ड नं 05 निवासी दिलशाद रहमान और शाहबाज खान के रूप में हुई है। दिलशाद रहमान मोटरसाइकिल चला रहा था, जबकि शाहबाज खान उसके पीछे बैठा हुआ था। जानकारी मिली कि दोनों आरोपी गलगलिया से ब्राउन शुगर लेकर भातगांव बॉर्डर के कस्टम और एसएसबी चेकपोस्ट होकर नेपाल के बिर्तामोड में डिलीवरी देने जा रहे थे। गिरफ्तार दोनों को आवश्यक कार्रवाई और पूछताछ के लिए बिर्तामोड पुलिस थाना में रखा गया है। सूत्रों की मानें तो इस कारोबार को करने के लिए कारोबारी ने कई ऐसे युवकों को रखा है, जिनका काम बाइक से जाकर सेवन करने वालों और छोटे कारोबारियों को डिलीवरी देना है। ब्राउन शुगर की खेप को नेपाल जाकर डिलीवरी देने से भी नहीं हिचकते, जबकि गलगलिया भातगांव सीमा पर कस्टम और एसएसबी तैनात है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!