झारखंडब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचार

नीट पेपर लीक मामला : सीबीआई ने की बड़ी कार्रवाई, धनबाद से अमन सिंह को किया गिरफ्तार, डॉक्टर व इलेक्ट्रिकल कारोबारी पुत्र समेत तीन संदिग्ध हिरासत में !

राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा स्नातक (नीट यूजी) प्रश्नपत्र लीक मामले में धनबाद से एक महत्वपूर्ण गिरफ्तारी हुई है। सीबीआई ने धनबाद से अमन सिंह को गिरफ्तार किया है। मामले पर सीबीआई के अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी को कथित तौर पर प्रश्नपत्र लीक में शामिल झारखंड में सक्रिय मॉड्यूल के बारे में खुफिया सूचना मिलने के बाद कार्रवाई को अंजाम दिया गया तथा अमन को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई के दौरान उसका साथी बंटी फरार हो गया। सीबीआई ने फरार युवक की गाड़ी जप्त की है। इधर, झरिया के एक शख्स की भूमिका की भी जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार अमन सिंह मूलतः झारखंड के हजारीबाग जिले का रहने वाला बताया जाता है। मामले में बैंक मोड़ के एक बड़े इलेक्ट्रिकल कारोबारी के पुत्र समेत तीन युवकों को पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम ने हिरासत में लिया है। बताया जाता है कि इस मामले में धनबाद के एक चिकित्सा के पुत्र की भी सीबीआई तलाश कर रही है। वहीं, पेपर लीक करने वाले मोड्यूल से संबंधित व्यक्ति की तलाश में सरायढेला, बैंक मोड़ और गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कई इलाकों में सीबीआई की टीम ने दविश दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!