■ जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के प्रति कार्य करने की आवश्यकता:- श्री मंजूनाथ भजंत्री….

जिला, प्रखंड, पंचायत स्तर पर टेस्टिंग टीम को एक्टिव रखें:- उपायुक्त….
=====================
■ जागरूकता, वैक्सीनेशन, कोविड नियमों का अनुपालन अति आवश्यक:- उपायुक्त….
=====================
■ “टोला-टोला में शत प्रतिशत टीकाकरण अभियान को लेकर टीम भावना से कार्य करने की जरूरत:- उपायुक्त….
=====================
राजीव कुमार –उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में “टोला-टोला में टीकाकरण अभियान, सुरक्षित गांव, हमर गांव एवं नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत चल रहे वैक्सीनेशन के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने कोविड-19 के रोकथाम और जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने के उद्देश्य से चल रहे टोला-टोला में टीकाकरण अभियान को लेकर बेहतर कार्य योजना के साथ कार्य करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने प्रखंड, पंचायत, गाँव स्तर पर “टोला-टोला में टीकाकरण” अभियान के तहत चल रहे वैक्सीनेशन प्रगति कार्यों की बिंदुवार समीक्षा करते हुए पिछ्ले दो दिनों में पालोजोरी प्रखंड में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर कार्यों की सराहना करते हुए बेहतर प्रदर्शन न करने वाले अन्य प्रखंडो के वैक्सीनेशन की मौजूदा उपलब्धि पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कड़े शब्दों में इसे जल्द से जल्द बेहतर करने का सख्त निर्देश दिया। इसके अलावा अभियान पर विस्तृत समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को वैक्सीनेशन प्लान को और भी बेहतर करते हुए कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने जिले में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करतें हुए कहा कि विशेष रूप से लक्षित समूह 18 से 44 वर्ष तथा 45 वर्ष से ऊपर आयु वर्ग वाले व्यक्तियों का शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने को लेकर संबंधित अधिकारियों व स्वास्थ्य विभाग की टीम को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। साथ ही प्रतिदिन 30 हजार लोगों के टीकाकरण के लक्ष्य को हासिल करने ले लिए बेहतर रणनीति तैयार करने का निर्देश दिया।
इस दौरान उपायुक्त ने जानकारी देते हुए कहा कि 60 दिनों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन के लक्ष्य को पूरा करने के उद्देश्य से टोला-टोला में टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया है। वैक्सीनेशन को और भी गति देने के उद्देश्य से सभी प्रखंडों में दो और चलंत वैक्सीनेशन वाहन को जोड़ा जाएगा, ताकि जल्द से जल्द टोला टोला अभियान के तहत सभी लोगों को वैक्सीनेशन कर शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की जाए।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि कोविड टीका कोरोना के खिलाफ लड़ने की ताकत बढाता है। यह पूर्ण रूप से विश्वसनीय व सुरक्षित है। आगे उन्होने कहा कि उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के द्वारा टीका का नकारात्मक प्रभाव फैलाया जा रहा है। जनप्रतिनिधि लोगों के बीच अफवाहों को दूर कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करें ताकि शत प्रतिशत टीकाकरण हो सके। ऐसे में अंतिम योग्य व्यक्ति तक टीकाकरण का कार्य सुनिश्चित करना सभी की प्राथमिकता में शुमार हो। लोगों को जागरूक करते हुए टीकाकरण कराना ही हमारी सफलता होगी।
■ “टिकना है, तो टीका लें” यही नारा “सुरक्षित गांव, हमर गांव” अभियान का :- उपायुक्त….
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने नए व पुराने सदर अस्पताल में मौजूदा बेड की उपलब्धता व ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट के साथ पाइपलाइन से ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर चल रहे कार्यों की विस्तृत समीक्षा करते हुए तय समय के अनुरूप कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। इसके अलावे उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजंत्री ने कोविड नियमों के शत प्रतिशत अनुपालन के साथ साफ-सफाई के साथ मास्क या फेस कवर का उपयोग करने के प्रति विशेष जागरूकता अभियान के आयोजन का निर्देश सभी प्रखंडो के प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया।
इस दौरान उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त, प्रशासक , देवघर नगर निगम, सिविल सर्जन, अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, अपर समाहर्ता, निदेशक डी.आर.डी.ए निर्देशक, जिला परिवहन पदाशिकारी, अनुमण्डल पदाधिकारी , मधुपुर -सह- वरीय प्रभारी पदा ० मधुपुर, जिला नजारत उप समाहर्ता , देवघर । जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, जिला स्थापना उपसमाहर्ता, जिला पंचायत राज पदाधिकरी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी , देवघर / जिला शिक्षा अधीक्षक देवघर जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, परियोजना निदेशक तेजस्वनी, कार्यपालक अभियन्ता , पेयजल एवं स्वच्छता प्र ० , देवघर / मधुपुर, कार्यपालक अभियन्ता , विद्युत आपूर्ति प्र ० , देवघर / महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र , देवघर । जिला नियोजन पदाधिकारी , देवघर / जिला समाज कल्याण पदाधिकारी , देवघर । जिला सहकारिता पदाधिकारी , देवघर । जिला कृषि पदाधिकारी , देवघर / अग्रणी बैंक प्रबंधक , देवघर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी , देवघर, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , देवघर जिला / सभी अचल अधिकारी , देवघर जिला, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी , देवघर जिला / DPM , JSLPS , देवघर, उपाधीक्षक , सदर अस्पताल , देवघर / डॉ ० मंजूला मूर्प , DRCHO , देवघर । डॉ . विधु विबोध , चिकित्सा पदाधिकारी , देवघर । डॉ ० राजीय , चिकित्सा पदाधिकारी , देवघर । डॉ . मनीष झा , चिकित्सा पदाधिकारी , देवघर । सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।