किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : मोहनमारी शिव मंदिर के पावन प्रांगण में आवश्यक गोष्ठी का किया गया आयोजन

सोहंदर अररिया से आए धर्मनाथ झा सहित सबों का रौली मौली एवं मंत्र चादर प्रदान कर स्वागत किया गया

किशनगंज, 12 अक्टूबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अखिल विश्व गायत्री परिवार केंद्र शांतिकुंज हरिद्वार से शक्ति कलश लेकर धर्मनाथ झा शक्ति पीठ सोहंदर हाट अररिया पहुंचने के बाद परिजनों सहित किशनगंज जिला अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के आदर्श ग्राम मोहनमारी शिव मंदिर के पावन प्रांगण में आवश्यक गोष्ठी का आयोजन किया गया। सोहंदर अररिया से आए धर्मनाथ झा सहित सबों का रौली मौली एवं मंत्र चादर प्रदान कर स्वागत किया गया।सभी उपस्थित परिजनों ने सहयोग का पूर्ण आश्वासन दिया। कोचाधामन समन्वय समिति के संयोजक पंचानन्द सिंह ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कार्यक्रम शांतिकुंज का है इसलिए हम सबों का दायित्व है कि तन मन और अंशदान लगाकर महान कार्य को संपन्न करने में सहयोग करेंगे। वरिष्ठ प्रज्ञा पुत्र श्यामानंद झा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित ने उपस्थित सभी परिजनों को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए कहा आज तक शांतिकुंज से लेकर क्षेत्रीय सभी कार्यक्रमों में यहां का योगदान बढ़-चढ़कर होता आया है और आगे भी होता रहेगा ऐसा हमें पूर्ण विश्वास है। उपस्थित सभी परिजन भाई बहनों ने जोरदार ताली से स्वागत किया। अपेक्षित सहयोगी के रूप में पंचानंद सिंह, विष्णु प्रसाद सिंह, हेमचरण सिंह, अधिवक्ता कमलेश कुमार, रेनू, निकिता, गौरी देवी, रघुनाथ, ब्रह्मदेव यादव, चंद्र मोहन सिंह, वहेला देवी आदि का सहयोग अपेक्षित रहा। शांति पाठ के साथ गोष्टी समाप्त की गई।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!