किशनगंज : शहर के रुईधासा स्थित प्रेम पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस गोदाम कर्मी से डेढ़ लाख रुपए छीन कर हुआ फरार, वही विशनपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी से एक लाख का जेवरात व नकद की लूट की पुलिस जुटी छानबीन में।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, कोचाधामन के विशनपुर निवासी स्वर्ण व्यवसायी से बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। घटना मंगलवार की शाम करीब छह बजे की है। जहां बिशनपुर के व्यवसायी सुशील मित्तल से टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के फुलवरिया हाट से वापस लौटने के दौरान बदमाशों ने लूटपात की। घटना टेढ़ागाछ व बहादुरगंज थाना क्षेत्र के लौचा चंद्रगांव से धाधर के समीप बाभनटोली डायवर्सन के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार कुल छह अपराधियों ने हुंडई वेन्यू कार को रोककर फायरिंग करते हुए लूटपात करते हुए फरार हो गए। घटना के बाद सुशील और गाड़ी में सवार अन्य सहकर्मी बाल बाल बच गए तथा अपने घर बिशनपुर पहुंच गए। जानकारी के अनुसार अपराधियों ने करीब एक लाख का जेवरात व नकद लूट की बात सामने आई है। घटना की सूचना बहादुरगंज थाना पुलिस को दी गई है। जिसके बाद एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी, कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार, टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेश मौके पर पहुंच कर जांच की। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
तीन थाने की पुलिस घटना की पड़ताल कर रही है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक मास्टर मुजाहिद आलम, सद्दाम भारती, मुखिया मुनाजिर आलम, पिंटू चौधरी, मुकेश सिंघल, अनवर आलम, केपी आर्य, अनुराग मित्तल, राजेंद्र खेतावत, बीमल गर्ग, जितेंद्र झा, अजय आर्या मौके पर पहुंचे। सभी जनप्रतिनिधियों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है।
वही किशनगंज शहर के रुईधासा स्थित प्रेम पुल के समीप अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर गैस गोदाम कर्मी से डेढ़ लाख रुपए छीन कर फरार हो गए। घटना मंगलवार की शाम की है। पीड़ित कर्मी अरमान व खालिद हलीमचौक स्थित गैस गोदाम से नकद लेकर लोहारपट्टी स्थित एजेंसी के मालिक के घर जा रहा था।
उसी दौरान घात लगाए बदमाशों ने हथियार दिखाकर छिनतई की घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने देसी कट्टा दिखाकार घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना के वक्त दोनों कर्मियों ने साहस दिखाते हुए बदमाशों का सामना करने का प्रयास किया। जिसमें बदमाश के हाथ से देसी कट्टा सड़क पर गिर गया। जिसके बाद पल्सर बाइक सवार तीनों बदमाश प्रेम पुल की ओर से बहादुरगंज मोड़ होते हुए एनएच के रास्ते फरार हो गए। घटना के वक्त सड़क किनारे छठ घाट में कुछ लोग भी मौजूद थे। हालांकि घाट से सड़क की दूरी होने के कारण किसी को घटना की भनक नहीं लगी। पीड़ितों ने शोर मचाते हुए कुछ दूर तक पीछा भी किया। लेकिन बाइक सवार बदमाश तेज गति से भागने में सफल रहे। पीड़ित ने बताया कि वह भारत गैस गोदाम के मालिक के घर रुपए देने के लिए लोहार पट्टी जा रहे थे।
सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन में जुट गई। पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों का गिरा देशी कट्टा बरामद कर लिया। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही है। घटना में दोनों एजेंसी कर्मियों को चोट भी आई। पुलिस दोनों युवकों को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। इधर सूचना मिलने पर एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी भी सदर थाना पहुंचे। पीड़ित से घटना की जानकारी लेते हुए पूछताछ भी की। एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने कहा कि मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है। हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है। मामले में टेक्निकल सेल की मदद से अनुसंधान शुरू कर दिया गया है। घटना में एक हथियार भी बरामद किया गया है। जल्द ही मामले का पुलिस उदभेदन करेगी।