राज्य

एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस श्री नीतीश कुमार का संबोधन।।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद एक साथ काम करते हुए एक लंबा अनुभव है और आगे भी काम करेंगे उनके समय में क्या रोजगार की स्थिति थी अपराध चरम पर था सामूहिक नरसंहार की घटनाएं होती थी कोई सड़क नहीं थी ना कोई स्कूल चल रहा था और ना विश्व विद्यालय में शिक्षकों को तनखा मिलता था शिक्षा स्वास्थ्य और हर क्षेत्र में काम किया एनडीए सरकार ने।

बिहार में कोरोना को लेकर बहुत काम किया और 10 लाख की आबादी पर औसत जांच 32,233 है। जो देश के औसत से 3000 ज्यादा है। प्रवासी शब्द गलत है क्योंकि देश सब का है। और कोई कहीं भी जा सकता है।

कोरोना काल में राज्य के हर एक लोगों से संपर्क किया और एक किस लाख लोगों को एक हजार की सहायता दी गई रेलगाड़ी से कितनी बड़ी संख्या में बिहार में लोग वापस आए और सबको क्वॉरेंटाइन में रखा गया और क्वॉरेंटाइन सेंटर पर एक लोक पर 14 दिन में ₹5300 खर्च किए।

केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से सारी मदद की गई लोगों की जनता मालिक है और लोग तय करेंगे कि क्या करना है बीजेपी के साथ मिलकर हम बिहार के विकास के लिए काम कर रहे हैं राजग के शासनकाल में कोई काम नहीं हुआ कुछ लोग ऐसे होते हैं कि लाख काम कर लीजिए लेकिन लोग बोलेंगे ही हम सबको मिलाकर बिहार को सक्षम बनाना है । 24000 करोड़ का बजट होता था अब 200000 करोड़ तक पहुंचा दिया है। हमेशा काम करते रहेंगे यही हमारा कर्तव्य है। रामविलास पासवान जी से बहुत पुराना लगाव है और जल्दी स्वस्थ हो यही हम सब की कामना है। किसी के कुछ बोलने से कोई फर्क नहीं पड़ता हम हमेशा से सबको सहयोग करते आए हैं। श्री सुशील कुमार मोदी ने कहा चुनाव आयोग को लिख कर देंगे कि बिहार एनडीए के चार दल भाजपा जदयू हम वीआईपी इन चार दलों के अलावा कोई प्रधानमंत्री जी के फोटो का इस्तेमाल करता है तो उस पर कार्यवाही होगी कोई confusion  नहीं है। किसी भी परिस्थिति में नीतीश जी ही हमारे गठबंधन के नेता हैं। किसी को कितनी भी सीटें आए सीएम नीतीश कुमार ही होंगे रामविलास पासवान जी स्वस्थ होते तो ऐसी स्थिति नहीं होती। केंद्र में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार एनडीए ने नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार ने जो काम किया है वैसा ही काम आगे भी करेंगे। हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ेंगे। बिहार में किसी में हिम्मत है तो सड़क बिजली पानी को रोना और बाढ़ के मुद्दे पर चुनाव लड़ कर दिखाएं। श्री भूपेंद्र यादव ने कहा पार्टी पूरी तरह से बिहार में नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है। सभी पीछे लोगों के लिए जो कार्य किए गए हैं केंद्र सरकार की ओर से उसे बिहार में भी नीतीश जी के नेतृत्व में जारी रखेंगे।

एनडीए की प्रेस कॉन्फ्रेंस:- पार्टी पूरी तरह से नीतीश जी के नेतृत्व में एकजुट होकर लड़ेगी। यह स्पष्ट है कि इस चुनाव में बीजेपी और जेडीयू के साथ जो दो और पार्टियां हैं, तीन चौथाई बहुमत के साथ जीत हासिल करेगी

राजनीतिक पार्टि-भाजपा 121 शीटे( इसी में से वीआईपी को सीटें दी जाएंगी  जेडीयू-115 शीटे-हम की 7 शीट ,कुल (122 शीट)

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!