अररिया : मुहर्रम को लेकर शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा निकाला गया नवमी का जुलूस।

अररिया/धर्मेन्द्र सिंह, मातमी पर्व मुहर्रम को लेकर शहर में विभिन्न अखाड़ों द्वारा सोमवार को नवमी का जुलूस निकाला गया। जुलूस विभिन्न मुहल्लों से निकलकर शहर के मेन रोड होते हुए दशहना कचहरी पहुंचा जहां हसन, या हुसैन के नारों से पूरा शहर गुंजता रहा।जहां जुलूस में निशान झंडे के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज भी लहराता जो राष्ट्रीय प्रेम से ओतप्रोत दिखा। बुढ़े, बच्चे, जवान सभी ने पारंपरिक हथियारों से खूब करतब दिखाया। छोट-छोटे बच्चे भी तलवार और लाठियों के करतब दिखाकर लोगों की खुब वाह वाही लुटी। वैसे जुलूस से शहर की सड़कें कुछ देर के लिये अस्त व्यस्त रहा। बड़ी गाड़ियों का आवागमण भी बाधित रहा। सबसे पहले सभी अखाड़े जुलूस की शक्ल में करतब दिखाते हुए जुम्मन चौक गए जहां से पूरे जोश में निकला जुलूस सुभाष चौक, पोस्ट आफिस चौक, सदर रोड होते हुए स्टेशन के समीप पूरब की दिशा में दरभंगिया टोला के रास्ते दशहना कचहरी रण पर पहुंचे।
वही हिंदू समाज के लोगों ने शांति व भाईचारे का संदेश देते हुए जुलूस का नेतृत्व किया। विधि व्यवस्था को लेकर एसडीएम सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी राम पुकार सिंह, ईओ दीपक झा, बीडीओ इंस्पेक्टर निर्मल कुमार यादवेन्दु, खुद मोनिटिरिंग कर रहे है थे। जुलूस वाले रास्तों में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। जहाँ विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार इलाके में गश्त कर रही थी।इधर जुलूस में शामिल लोगों के लिये वेलकम डिस्ट्रीब्यूटर की ओर से पेयजल शर्बत की व्यवस्था की गयी थी।