ज्योतिष/धर्मब्रेकिंग न्यूज़

मंत्रोच्चार की गुंज से भक्तिमय हुआ नऊँआ गाँव।..

गुड्डू कुमार सिंह-तरारी। तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत नऊआ गाँव स्थित बुढिया माई दिब्य दरबार यज्ञ से वातारण भक्तिमय माहौल बना हुआ है। बुढ़िया माई महायज्ञ में आसपास गांव के भी लोग संत के दर्शन करने पहुंच रहे हैं। महायज्ञ में जगदीशपुर विधानसभा के पूर्व विधायक समाजसेवी भाई दिनेश, भोजपुरी उद्घोषक कुमार बादल ,जिला पार्षद गिरीश नंदन उर्फ राकेश सिंह, मनोज सिंह,किसान नेता छोटे सिंह, राहुल यादव, रवि यादव, रंगलाल यादव यज्ञ में पहुंच प्रसाद ग्रहण किया और महान् संत श्री बैजनाथ दासजी और श्री रंजन जी महाराज का आशिर्वाद प्राप्त किया। माँ बुढिया माई मन्दिर मे पूजा अर्चना भी किया। यज्ञ समिती के सदस्यो द्वारा पूर्व विधायक भाई दिनेश को अंग वस्त्र और माला देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!