राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस: स्वस्थ बचपन की ओर एक अहम कदम
सिविल सर्जन ने माइकिंग वैन को दिखाई हरी झंडी, जागरूकता अभियान शुरू

किशनगंज,10सितंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में 16 सितंबर 2025 को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर 1 से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमिनाशक दवा एलबेन्डाजोल (Albendazole) खिलाई जाएगी। इस अभियान की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने माइकिंग वैन को हरी झंडी दिखाकर जनजागरूकता अभियान की शुरुआत की। यह वैन ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में घूमकर लोगों को जागरूक करेगी।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य बच्चों को कृमि संक्रमण से बचाकर उनके शारीरिक और मानसिक विकास को सुरक्षित बनाना है। मॉप-अप दिवस 19 सितंबर को मनाया जाएगा, ताकि पहले दिन छूटे हुए बच्चों को भी दवा दी जा सके।
अभियान की प्रमुख बातें:
- लक्ष्य: 11,22,744 बच्चों को दवा खिलाना।
- स्थान: सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर।
- भागीदारी: स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग व आईसीडीएस की संयुक्त भूमिका।
दवा सेवन की प्रक्रिया:
डॉ. देवेंद्र कुमार (जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी) ने बताया:
- 1-2 वर्ष के बच्चों को आधी गोली पानी में घोलकर चम्मच से।
- 2-3 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली पानी में घोलकर।
- 3-19 वर्ष के बच्चों को पूरी गोली चबाकर पानी के साथ।
दवा केवल शिक्षक, आंगनबाड़ी या आशा कार्यकर्ता की निगरानी में ही दी जाएगी।
आपातकालीन प्रबंधन:
- हर प्रखंड में रैपिड रिस्पांस टीम (RRT) गठित की गई है।
- किसी भी प्रतिकूल प्रभाव जैसे उल्टी, चक्कर, एलर्जी आदि की स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जाएगी।
- दोनों दिन सभी स्वास्थ्य केंद्र सतर्क और सक्रिय रहेंगे।
जनजागरूकता के प्रयास:
- माइकिंग, पोस्टर, बैनर और डिजिटल माध्यम से प्रचार-प्रसार।
- आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कर रही हैं जागरूकता।
- स्कूलों में बच्चों को दी जा रही है जानकारी।
सिविल सर्जन की अपील:
डॉ. राज कुमार चौधरी ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को दवा जरूर दिलाएं। उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि स्वस्थ समाज और उज्ज्वल भविष्य की ओर सामूहिक पहल है।”
इस अवसर पर डीपीएम डॉ. मुनाजिम, डीपीसी विश्वजीत कुमार, डीडीए सुमन सिन्हा समेत स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।