तस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

पूर्णिया : वाहन जांच के दौरान दो तस्कर गिरफ्तार, 5.06 ग्राम स्मैक समेत मोबाइल और टैब बरामद

पूर्णिया,25जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, डगरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार को एनएच-31 पर वाहन जांच के दौरान डगरुआ थाना की दिवा गश्ती पुलिस टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो संदिग्ध युवकों को पकड़कर स्मैक सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, डगरुआ बाजार से बायसी की ओर जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 पर गश्ती पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक जांच होते देख बाइक घुमाकर भागने का प्रयास करने लगे, जिन्हें डगरुआ थाने के सशस्त्र बल की सहायता से तत्परता के साथ धर-दबोचा गया।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान इस प्रकार हुई:

  • विशाल कुमार परिहार, उम्र 25 वर्ष, पिता गुरुनानक परिहार, निवासी परभेली, वार्ड नं. 01, थाना कदवा, जिला कटिहार
  • रहबर आलम, उम्र 19 वर्ष, पिता मो. मगरु उर्फ तफिल, निवासी परभेली, वार्ड नं. 01, थाना कदवा, जिला कटिहार

पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान उनके पास से निम्नलिखित वस्तुएं बरामद की गईं:

  • 5.06 ग्राम स्मैक
  • 2 मोबाइल फोन
  • 1 टैबलेट
  • मोटरसाइकिल (जिसका उपयोग किया गया)

पुलिस ने तत्काल सभी वस्तुएं जब्त करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आवश्यक कानूनी प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम:

  • पु०अ०नि० संजय प्रसाद राजभर
  • सिपाही सुभाष कुमार मांझी (सि0/823)
  • सिपाही राहुल कुमार (सि0/779)
  • सशस्त्र बल, डगरुआ थाना

पुलिस की तत्परता की सराहना

इस कार्रवाई में डगरुआ थाना की पुलिस टीम की सतर्कता, तत्परता एवं निष्पक्षता की सराहना की जा रही है। थाना क्षेत्र में नशीले पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध सख्त अभियान लगातार जारी है और पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!