देशब्रेकिंग न्यूज़

सामाजिक न्‍याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) की संयुक्त सीएसआर कोविड– राहत पहलें

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर (अप्रैल-मई 2021) के दौरान सामाजिक न्याय और आधिकारिता मंत्रालय के अधीन आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र के दो लोक उपक्रमों (पीएसयू)- राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम (एनएसएफडीसी) और राष्ट्रीय पिछड़ी जाति वित्त एवं विकास निगम (एनबीसीएफडीसी) ने अपनी संयुक्त सीएसआर पहलों के अंतर्गत कोविड-19 संक्रमण से पीड़ित रोगियों को राहत पहुंचाने और लॉकडाउन के कारण प्रभावित जरूरतमंद लोगों की सहायता के लिए निम्नलिखित पहलें (प्रयास) की हैं :

भोजन वितरण कार्यक्रम :

लॉकडाउन के दौरान दिल्ली, मुंबई और बेंगलूरू में प्रवासी श्रमिकों, दिहाड़ी मजदूरों, वरिष्ठ नागरिकों, असहाय लोगों (निराश्रितों) और अन्य जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए खाद्य वितरण को स्वीकृति दी गई हैI खाद्य वितरण कार्यक्रम के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों के बीच 15 दिनों तक 39,000 भोजन पैकेट वितरित किए जाएंगेI यह कार्यक्रम 08 मई 2021 से मुंबई में शुरू किया गया थाI बेंगलूरू और दिल्ली में आज 11 मई 2021 से भोजन के पैकेटों का वितरण शुरू होगाI भोजन वितरण का यह कार्यक्रम स्थानीय स्वयंसेवी संगठनों द्वारा एनएसएफडीसी और एनबीसीएफडीसी की सहभागिता से क्रियान्वित किया जाएगाI

कोविड-19 रोगियों के उपचार हेतु चिकित्सा उपकरणों का प्रावधान :

दिल्ली में सरकारी अस्पतालों – आचार्य श्री भिक्षु अस्पताल और स्वामी दयानन्द अस्पताल एवं एक स्वयंसेवी संगठन को चिकित्सा उपकरण दिए गए हैंI इनमें 39 ऑक्सीजन सिलेंडर, 01 ऑक्सीजन कनसेनट्रेटर और बाईपैप मशीन शामिल हैं I

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button