District Adminstrationकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में जागरूकता रैली, स्कूली बच्चों ने दिया सुरक्षा का संदेश

किशनगंज,31जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिले में सड़क सुरक्षा को लेकर एक भव्य एवं प्रभावशाली जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। परिवहन विभाग एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में निकाली गई इस रैली का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने किया। रैली में स्कूली छात्र-छात्राएं, पुलिसकर्मी तथा परिवहन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

जागरूकता रैली को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने गुब्बारे उड़ाकर एवं हरी झंडी दिखाकर विधिवत रवाना किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली अधिकांश मौतें मानवीय लापरवाही का परिणाम होती हैं, जिन्हें थोड़ी-सी सतर्कता और नियमों के पालन से रोका जा सकता है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों से अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनने तथा चारपहिया वाहन चालकों से सीट बेल्ट लगाने की अपील की।

पुलिस अधीक्षक ने स्कूली बच्चों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि बच्चे समाज के सबसे प्रभावी संदेशवाहक होते हैं। यदि वे अपने घर-परिवार और आस-पड़ोस में सड़क सुरक्षा नियमों के पालन के लिए लोगों को प्रेरित करें, तो दुर्घटनाओं में निश्चित रूप से कमी आएगी। उन्होंने कहा कि इस रैली का मूल संदेश यही है कि “आपकी जान अनमोल है, इसलिए वाहन चलाते समय हेलमेट और सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें।”

रैली में ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, जीबीएम स्कूल, बाल मंदिर स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, खगड़ा मिडिल स्कूल एवं सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र-छात्राओं ने अनुशासित ढंग से भाग लिया। बच्चों के हाथों में सड़क सुरक्षा से संबंधित तख्तियां और नारों ने आमजन का ध्यान आकर्षित किया। वहीं सरस्वती विद्या मंदिर का जयघोष बैंड रैली का विशेष आकर्षण रहा, जिसने पूरे वातावरण को जागरूकता और उत्साह से भर दिया। कार्यक्रम में एडीटीओ सलिल कुमार, डीएसपी ट्रैफिक, एमवीआई रविंद्र कुमार, तरुण कुमार, सर्वेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। वहीं इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव मिक्की साहा ने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी सड़क सुरक्षा और मानव जीवन की रक्षा को लेकर ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों में निरंतर सक्रिय भूमिका निभाती रही है और आगे भी निभाती रहेगी।

रैली के माध्यम से आमजन को यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन केवल कानूनी बाध्यता नहीं, बल्कि जीवन रक्षा का महत्वपूर्ण माध्यम है। हेलमेट और सीट बेल्ट जैसे छोटे उपाय अपनाकर अनमोल जीवन को सुरक्षित किया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!