राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026

त्रिलोकी नाथ प्रसाद/पुलिस अधीक्षक, यातायात पटना के मार्गदर्शन में, परिवहन विभाग तथा मिशन रोड सेफ्टी के संयुक्त तत्वाधान में कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस (एन०सी०सी० उड़ान) द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह–2026 के अंतर्गत लोयला हाई स्कूल, कुर्जी, पटना में सड़क सुरक्षा जागरूकता सह अस्पताल पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र-छात्राओं को सड़क सुरक्षा को दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए यातायात नियमों, महत्वपूर्ण सड़क संकेतों, सुरक्षित पैदल चलने एवं जिम्मेदार यातायात व्यवहार की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चलाते समय आईएसआई प्रमाणित हेलमेट पहनने, हेलमेट की पट्टी सही ढंग से बांधने तथा अनुशासित एवं सुरक्षित वाहन संचालन के लिए प्रेरित किया गया।
इसके साथ ही कार्यक्रम के अंतर्गत अस्पताल-पूर्व चिकित्सा प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया, जिसमें दुर्घटना की स्थिति में घाव पर पट्टी बांधना, रक्तस्राव रोकना, घायल व्यक्ति को सुरक्षित स्थिति में रखना तथा आपातकालीन सेवाओं से समय पर संपर्क करना जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यवहारिक जानकारी दी गई, ताकि विद्यार्थी किसी भी आकस्मिक स्थिति में प्रारंभिक सहायता प्रदान कर सकें।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना, बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा सुनिश्चित करना तथा विद्यार्थियों में कम उम्र से ही सुरक्षित, संवेदनशील एवं जिम्मेदार नागरिक बनने की भावना विकसित करना रहा। ऐसे जागरूकता कार्यक्रम समाज में सुरक्षा, अनुशासन एवं सेवा भावना को सशक्त बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।



