राजनीतिराज्य

लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने श्री कृष्ण मेमोरियल हॉल पटना में एनडीए पाटलिपुत्र प्रत्याशी श्री राम कृपाल यादव के नामांकन सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज आप लोगों के सामने एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने आया हूं।

पटना डेस्क :-आप सब जानते हैं देश में तीन चरण का मतदान हो चुका है, और इस तीन चरण मतदान के बाद एक बात स्पष्ट है कि जब 4 जून को ईवीएम मशीन खुलेगी तो हमारा मौजूदा प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं। तो ऐसे में हम सब की जिम्मेदारी है। हम लोगों को एक ऐसे प्रत्याशी को पाटलिपुत्र से जीतवाकर भेजें । अपना प्रतिनिधित्व एक ऐसा सांसद को सौंपे जब जीत कर वे जाएं तो वे प्रधानमंत्री के ठीक बगल में बैठकर आप लोगों की समस्या का समाधान कर सके,और ऐसे में यह प्रत्याशी मेरे अभिभावक ,मेरे पिता तुल्य हैं। आदरणीय रामकृपाल यादव से बेहतर और कोई नहीं हो सकता है पाटलिपुत्र की जनता के लिए। उन्होंने आप लोगों के लिए पिछले 10 सालों में ईमानदार प्रयास किया है। अपने क्षेत्र के विकास को लेकर ,उन्होंने दिन-रात ईमानदारी से आपके बीच रहने का काम किया। रामकृपाल यादव मेरे परिवार के समान हैं इसलिए मुझसे बेहतर और कोई नहीं जान सकता ।जब हम लोग संसद में बोलते हैं तो उनका ध्यान केंद्रित रहता है, अपने क्षेत्र की समस्या को लेकर , प्रधानमंत्री से मिलकर समस्या का समाधान हो या किसी मंत्री से मिलकर समस्या का समाधान करने का काम करते हैं। दिन-रात प्रयासरत रहते हैं कि कैसे क्षेत्र का विकास हो। जब रामकृपाल यादव जीतेंगे तो हमारे देश के प्रधानमंत्री तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के शपथ लेगें। वहीं दूसरी ओर चिराग पासवान ने जहानाबाद से एनडीए प्रत्याशी श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी के पक्ष में जहानाबाद गांधी मैदान में विशाल नामांकन सभा को संबोधित किया । तो वहीं श्री चिराग पासवान ने उजियारपुर एनडीए प्रत्याशी एवं वर्तमान केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में उच्च विद्यालय मोहददीनगर में विशाल जनसभा को संबोधित कर नित्यानंद राय को जनता से अपार बहुमत से जीतने का आग्रह किया।इस आशय की जानकारी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन कुमार ने दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!