ताजा खबर

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री आदरणीय श्री चिराग पासवान जी ने सोशल मीडिया पे पोस्ट करते हुए कहा पड़ोसी देश नेपाल में भारी बारिश की वजह से कोसी बराज में बाढ़ की भीषण और भयावह स्थिति उत्पन्न हो गई है।

मुकेश कुमार /मैं, उत्तर बिहार के बाढ़ प्रभावित जिलों की जनता से अपील करता हूं कि बेवजह घरों से न निकलें, सतर्क रहें और सावधानी बरतें। साथ ही लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को भी निर्देशित किया गया है कि वे बिहारियों की सेवा में तत्पर रहें, उनकी हर संभव मदद का प्रयास करें। राज्य सरकार और जिला प्रशासन से भी लगातार संपर्क में हूं। NDRF और SDRF की टीमें दिन-रात काम कर रही है और पूरी मुस्तैदी के साथ विभिन्न माध्यमों से ग्रामीणों की सेवा के लिए तत्पर है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!