ब्रेकिंग न्यूज़राज्य
*11 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन*

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 11.9.2021 को होगा। लोक अदालत में श्रमवाद, बिजली एवं पानी बिल ( Non-compoundable मामलों को छोड़कर), भरण पोषण वाद, दीवानी एवं सुलहनीय फौजदारी से संबंधित मामले साथ ही न्यायालय में लंबित मामले जैसे सुलहनीय फौजदारी, Act.I. N 138 ऋण वसूली, मोटर वाहन दुर्घटना दावा, श्रमवाद , बिजली एवं पानी बिल ( Non-compoundable मामलों को छोड़कर) वैवाहिक विवाद( तलाक के मामलों को छोड़कर भू- अर्जनवाद ,राजस्व से संबंधित मामले जो जिला न्यायालय में लंबित हो तथा अन्य दीवानी वाद इत्यादि मामलों का निष्पादन किया जाएगा। उक्त आशय की जानकारी प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार पटना द्वारा दी गई है।