किशनगंजन्यायपालिकाबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज व्यवहार न्यायालय में 13 सितंबर को लगेगी राष्ट्रीय लोक अदालत

जिला विधिक सेवा प्राधिकार कर रहा प्रचार-प्रसार, विभिन्न पदाधिकारियों के साथ हो रही बैठकें

किशनगंज,02सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आगामी 13 सितंबर 2025 (शनिवार) को किशनगंज व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न शमनीय एवं सुलहनीय वादों का आपसी समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा।

राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार, किशनगंज द्वारा विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। साथ ही विभिन्न विभागों, अधिवक्ताओं और बैंकों के पदाधिकारियों के साथ लगातार बैठकें की जा रही हैं।

इसी क्रम में मंगलवार को सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार ओम शंकर द्वारा जिला अधिवक्ता संघ, अभियोजन पदाधिकारीगण एवं अधिवक्ताओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की गई। बैठक में अधिवक्ताओं से आग्रह किया गया कि वे अधिक से अधिक शमनीय एवं सुलहनीय मामलों को लोक अदालत में लाकर निष्पादित कराएं।

इसी दिन सचिव द्वारा बैंक शाखा प्रबंधकों के साथ भी बैठक की गई, जिसमें उन्हें ऋण संबंधी वादों को लोक अदालत के माध्यम से निष्पादित करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। बैठक में सचिव ने ऋणियों को विशेष छूट देने की बात कही और लोक अदालत के प्रचार-प्रसार पर जोर दिया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आम नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने लंबित मामलो को लोक अदालत में लाकर त्वरित एवं सौहार्दपूर्ण समाधान का लाभ उठाएं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!