प्रमुख खबरें

*भारतीय थारु कल्याण महासंघ के संघ भवन में 65 वीं वाहिनी के पदाधिकारियों की बैठक संपन्न*

डी एन शुक्ला/पश्चिमी चम्पारण। बगहा।।सशस्त्र सीमा बल 65 वीं द्वारा वनवर्ती गावों के युवाओं को रोजगार परक दस दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा। ताकि वे आत्मनिर्भर बन कर क्षेत्र के विकास में भागीदारी निभायें। सोमवार को भारतीय थारू कल्याण महासंघ के हरनाटांड स्थित संघ भवन में एसएसबी 65 वी वाहिनी के अधिकारी व संघ के शीर्ष नेतृत्व की बैठक में क्षेत्र के युवाओं को इको टूरिज्म, टूर गाइड एवं होम स्टे के बारे में प्रशिक्षण को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गई। बैठक में उन सभी गांवों को शामिल करने का निर्णय लिया गया जो वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जंगलों के निकटतम है। इसकी जानकारी देते हुए एसएसबी 65वी वाहिनी के सेकंड कमांडेंट खोजाराम लोम रोड ने बताया कि वीटीआर के सीमावर्ती क्षेत्रों में बसे गांवों के युवाओं को 10 दिवसीय प्रशिक्षण लोकल एनजीओ ब्राजीना फाउंडेशन के माध्यम से दिलवाया जाएगा इस दौरान हरनाटांड व दोन समेत वीटीआर के किनारे बसे गांवों को शामिल किया गया है।
बैठक में सेकंड कमांडेंट के अलावा ब्राजीना फाउंडेशन से तन्वी शुक्ला,हरनाटांड के चर्चित चिकित्सक डॉ कृष्णामोहन राय, बौद्धिक विचार महासभा के अध्यक्ष शारदा प्रसाद, अनुसूचित जनजाति के अध्यक्ष महेश्वर काजी, हरनाटांड रेंजर सत्यम कुमार ,मुखिया दीपेंद्र साह, संजय ओजहिया, रविंद्र प्रसाद अशोक कुमार समेत अन्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!