आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार द्वारा विशेष बच्चों के लिए ‘राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव – वी केयर’ मेगा हेल्थ स्क्रिनिंग, स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन आज …..

त्रिलोकी नाथ प्रसाद –पटना 6 अप्रैल 2022। स्पेशल ओलम्पिक्स भारत बिहार, भारत सरकार एवं बिहार सरकार के सहयोग से आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में विशेष बच्चों (बौद्धिक दिव्यांग, ऑटिज्म, स्लो लर्नर एवं बहु दिव्यांग) के लिए ‘’राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव – वी केयर” मेगा स्क्रिनिंग, स्वास्थ्य जांच शिविर के साथ ही फिट-5 का आयोजन कल दिनांक 7 अप्रैल 2022 को पाटलीपुत्रा खेल परिसर, इण्डोर हॉल, कंकड़बाग, पटना में सुवह 9 बजे से किया जायेगा। दो साल की वैश्विक महामारी के बाद बौद्धिक और विकासात्मक हमारे दिव्यांग एथलीटों को खेल के मैदान में वापस लाने के “रिटर्न-टू-प्ले – समावेश क्रांति” अभियान शुरू किया है। कल गिनिज बुक रिकॉर्ड भी अटेम्प्ट करेगी।
इस मेगा स्क्रिनिंग, स्वास्थ्य जांच शिविर का उद्घाटन माननीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री मंगल पाण्डे जी के कर कमलों द्वारा किया जायेगा। इस अवसर पर स्पेशल ओलम्पिक्स भारत (भारत सरकार) के ऑवजर्वर, सह पूर्व राज्य आयुक्त दिव्यांगजन बिहार सरकार सह स्पेशल ओलम्पिक्स बिहार के संस्थापक डॉ० शिवाजी कुमार, क्षेत्रीय निदेशक संदीप कुमार, बिहार एसोसिएशन पर्सन्स विथ डिसएबिलिटिज के कार्यकारी अध्यक्ष श्री ह्रदय यादव एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहेंगे।
इस अवसर पर आप सभी प्रेस बन्धु सादर आमंत्रित है।
भवदीय,
संदीप कुमार
क्षेत्रीय नि, स्पेशल ओलम्पिक्स भारत बिहार.
शीला कम्प्लेक्स, राजेन्द्र नगर, पटना बिहार 👇👇