Tikariटिकारीताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़
शिक्षा के मंदिर में राष्ट्रध्वज अपमान

गया /सुमित कुमार मिश्रा / शिक्षा के मंदिर में राष्ट्रध्वज अपमान टिकारी अनुमंडल अंतर्गत शिव नगर पंचायत के चैनपुरा गांव में उत्क्रमित उच्च विद्यालय चैनपुरा एवं राजकीय मध्य विद्यालय चैनपुरा में राष्ट्रध्वज तिरंगा नीचे गिरा हुआ इस्थिति में विद्यालय प्रांगण में देखा गया ध्वज को देखने से यह प्रतीत होता है कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक महोदय को राष्ट्रध्वज फहराने का कोई नियम मालूम ना है अफसोस इस बात का है कि मास्टर साहब 2:00 बजे निकल चुके थे विद्यालय का मुख्य द्वार खुला हुआ था एवं विद्यालय में कोई शिक्षक एवं कर्मी मौजूद नहीं दिखे ऐसे प्रधानाध्यापक पर कानून संघत कड़ी करवाई करने की वहां की कई ग्रामीणों ने किया