ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
लालू जी की जन्मदिन पर गरीबों को कराया गया भोजन..

एकंगरसराय/सोनू कुमार यादव, नालंदा राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन के मौके पर गुरुवार को राजद के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने एकंगर सराय में गरीब सम्मान दिवस के रुप में मनाया, इस अवसर पर सैकड़ों गरीब असहाय लोगों के बीच भोजन का पैकेट वितरण किया गया, इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा है, वे गरीबो, शोषितों, दलितों, वंचितों, पिछड़े और जरूरतमंदों के हक की लड़ाई लड़ने वाले नेता है, वह गरीबों के सम्मान व रक्षा की सदैव लड़ाई लड़ते रहे हैं, इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता विनोद यादव, टुनटुन यादव उर्फ़ अनिल प्रसाद, वीरेश यादव, विजय वर्मा, पंकज कुमार, कैलाश प्रसाद, कारु केसरी, संजय रविदास समेत कई नेता कार्यकर्ता मौजूद थे।