नालंदा पुलिस ने किया 20 kg गांजे को जप्त, साथ में दो गिरफ्तार
रिपोर्ट श्रीधर पाण्डेय
दिनांक 20.03.23 को दिन में रहुई थाना के पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुयी कि रघुनाथपुर गाँव में बाहर से गांजा लाकर रखा गया है एवं उसे खरीद बिकी किया जा रहा है। वरीय पदाधिकारी को सूचित करते हुये गुप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु रहुई थाना
की पुलिस के द्वारा ग्राम रघुनाथपुर पहुॅचकर भोला चौहान के घर की विधिवत् तालाशी लेने पर प्लास्टिक के बोरा में क्रय किया हुआ बंडल बरामद हुआ जिसे विधिवत् कार्रवाई करते हुये जप्त किया गया एवं मौके वारदात से राजू चौहान पे०- बाबूलाल चौहान सा० परमा थाना-नारदीगंज जिला – नवादा को गिरफतार किया गया। विधिवत वजन करने पर उक्त बरामद गांजा 20 किलोग्राम रहना पाया गया एवं गांजा की तस्करी खरीद बिक्री तथा परिवहन एवं भंडारण के आरोप में रहुई थाना कांड संख्या- 119 / 23 दिनांक- 20.03.23 धारा – 8 /20 (b) (ii) (c) / 25 NDPS ACT में राजू चौहान एवं भोला चौहान के विरूद्ध अंकित करते हुये अनुसंधान किया जा रहा है।