ठाकुरगंज : जलमग्न हुआ नगर पंचायत पौवाखाली वार्ड नं०-06 और मुख्य सड़क
नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में बसे गांव में सड़के डूब गई है और लोग घुटने भर पानी में चलकर सड़क पार करने को मजबूर हैं, जल निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नज़र नहीं आ रही है

किशनगंज, 15 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत नगर पंचायत पौवाखाली के कई जगह पर जलजमाव की समस्या उत्पन्न हो गई है जिसमें से नगर पंचायत के वार्ड नंबर 06 में बसे गांव में सड़के डूब गई है और लोग घुटने भर पानी में चलकर सड़क पार करने को मजबूर हैं, जल निकासी के लिए कोई ठोस उपाय नज़र नहीं आ रही है। वहीं दूसरी तरफ नगर पंचायत पौवाखाली मेला ग्राउंड के समीप मुख्य सड़क पूरी तरह से जलमग्न हो गया है वाहन चालकों और पैदल चलने वाले लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यह पहली बार ऐसा नहीं हुआ है इससे पूर्व भी उक्त स्थल पर जलजमाव की समस्या रही है लेकिन इस पर कोई भी सुध लेने वाला नहीं और वाहन चलाते समय वाहन के इंजन तक पानी टकराती है वहीं दुर्घटना की आशंका भी बनी रहती है। नगर पंचायत पौवाखाली में जलजमाव की समस्या से निपटने के लिए जिम्मेदार लोगों के पास पहले से कोई भी तैयारी नजर नहीं आ रही है। इस संबंध में प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन नहीं हो पाया संपर्क होते ही इस संबंध में उनका मंतव्य रखा जाएगा।