ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

आई एम ए – एम एस एन के ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बने नभ शंकर…

जितेन्द्र कुमार सिन्हा-ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन स्टूडेंट नेटवर्क ने सोशल एक्टिविस्ट और एम बी बी एस छात्र नभ शंकर को उनके कार्य कुशलता को देखते हुए आई एम ए इन्हें बिहार शाखा का स्टेट ज्वाईन्ट टेकनीकल हेड बनाया है। उक्त जानकारी चर्म रोग चिकत्सक डॉ आर के गुप्ता ने दी।

उन्होंने बताया कि नभ शंकर ने इससे पूर्व भी बिहार के विभिन्न जिलों मे निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाया है और करोना जैसे वैश्विक महामारी मे जरूरतमंद लोगो के बीच जरूरी सामाग्री को पहुचा कर जरूरतमंदो को मदद किया है। ऐसे कार्यों के लिए आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० राजेश ने सम्मानित किया है।

डॉ गुप्ता ने बताया कि नभ शंकर मूल रूप से सीतामढी जिला के रुन्नीसैदपुर प्रखण्ड के निवासी हैं और इनके पिता स्व० ई शिव शंकर साह बिहार सरकार मे प्रसासनिक पदाधिकारी थे, इनके दो बडे भाई डा शशी शंकर एवं डा रवि शंकर एम बी बी एस चिकित्सक है, जो बिहार सरकार मे वरीय चिकित्सा पदाधिकारी के पद पर कार्यत है। उन्होंने बताया कि नभ शंकर चिकित्सक बन कर समाज के अन्तिम पंक्ति के लोगो की सेवा करना चाहते है।

उक्त अवसर पर नभ शंकर ने अपनी सफलता के लिए आई एम ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा० सहजानंद प्रसाद सिंह, आई एम ए बिहार शाखा के पूर्व अध्यक्ष डा० राजीव रंजन प्रसाद, डा० विमल कारक और जे डी एन के अध्यक्ष डा० सौरभ, डा० राजीव गुप्ता, डा० राजीव, डा० नील कमल, एम एस एन के सदस्य डा० तनमय, डा० अनुराग के प्रति आभार व्यक्त किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!