प्रमुख खबरें

नगर निगम के महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र को जल जमाव से बचाना नगर निगम प्रशासन की महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है।

डी एन शुक्ला/बेतिया  मंगलवार को शहर में बरसात के जारी रहने के बीच श्रीमती सिकारिया ने सघन शहरी क्षेत्र के खुदाबख्त चौक,संत कबीर चौक,पॉवर हाउस चौक आदि के समीप बरसाती पानी की सुचारू निकासी में समस्या होने की खबर मिलने के बाद मौके पर पहुंची महापौर ने सफाई निरीक्षक और चलंत सफाई कार्यबल को दिन रात सजग रहने का आदेश दिया। इसके साथ ही नगर निगम की महापौर ने कहा कि आज की बरसात में कुछेक स्थानों पर अपवाद को छोड़ कर सुचारू जल निकासी में कोई समस्या नहीं सामने आई है।

उन्होंने नाले नालियों में कूड़ा कचरा डालने वालों पर कड़ी निगाह रखने के निर्देश दिया। मौके पर नगर निगम के सफाई निरीक्षक मोहमद तबरेज, जुलुम साह आदि जल निकासी में मुस्तैदी करते देखे गए। महापौर ने इसी तरह की मुस्तैदी पूरे बरसात के मौसम में दिखाने का निर्देग दिया। श्रीमती सिकारिया ने यह भी कहा कि बरसात के जारी मौसम में सुचारू जल निकासी बनाए रखने के लिए चलंत दल और सफाई निरीक्षकों को लगातार सजगता बरतते हुए संवेदनशील चिन्हित क्षेत्र में भ्रमणशील रहने का आदेश दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button