दक्षिणी बरांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुमताज अंसारी ने अपने पक्ष में वोट डालने की अपील की क्रम संख्या 12 पर ब्लैक बोर्ड छाप पर बटन दबाएं

मंटू कुमार चंद्रवंशी :-नोखा (रोहतास) प्रखंड क्षेत्र के दक्षिण बरांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी मुमताज अंसारी ने लोगों को अपील करते हुए कहा कि क्रम संख्या 12 पर चुनाव चिन्ह ब्लैक बोर्ड छाप पर मत देकर हमें विजई बनाएं उन्होंने कहा कि इस बार जनता का समर्थ काफी मेरे साथ है अगर जनता का सहयोग मेरे साथ खड़ा उतरा तो इस बार में मुखिया बनकर अपने दक्षिणी बरांव पंचायत के हर गांव में विकास की गंगा बहाने का काम करेंगे
जितना सरकार का योजना सबको हम लाने का काम करेंगे और पटल पर रहकर लोगों के बीच में रहकर जनता का सेवा करने का मेरा यह संकल्प है मगर मैं वादा करता हूं कि इस बार दक्षिण बरांव पंचायत के सभी जनता जनार्दन से हाथ जोड़कर मैं अपील करता हूं कि इस बार हमें मुखिया का ताज पहना कर आप सब दिखाइए फिर मैं विकास ही नहीं अपने पंचायत में गंगा ही गंगा बहा देंगे