ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ मोहर्रम का त्यौहार

पौवाखाली थानाध्यक्ष रंजन यादव, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई नागेश्वर महतो, भूषण जी सहित पुलिस बल जुलूस के साथ साथ रहे और असामाजिक तत्वों, हुड़दंग मचाने वालों और दूसरे की क्षति पहुंचाने के नियत से आए हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही

किशनगंज, 29 जुलाई (के.स.)। फरीद अहमद, जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत पौवाखाली थाना क्षेत्र में शनिवार के दिन पौवाखाली मोहर्रम कमेटी द्वारा ताजिया का जुलूस पौवाखाली एवं इमामबाड़ा से मार्केट होते हुए फुलवारी गांव तक पहुंची, उसके बाद ताजिया जुलूस में युवा करतब, लठियारी का खेल खेलते हुए खिलाड़ी एलआरपी चौक तक गये जिसके बाद लठियारी का खेल और करतब दिखाते हुए पुन: इमामबाड़ा पर पौवाखाली पहुंची, जिसके बाद 2 घंटे पौवाखाली इमामबाड़ा पर ही ताजिया रही, 3 बजे दिन के करीब पुनः पौवाखाली कपड़ा मार्केट होते हुए लक्ष्मी चौक पर कुछ देर तक युवा खिलाड़ियों द्वारा लठयारी का करतब दिखाया गया, जिसके बाद हाई स्कूल रोड होते हुए ईदगाह कर्बला के मैदान तक ताजिया और युवा खिलाड़ी पहुंचे जहां घंटों तक करतब और खेल कर्बला पर हुआ। इस दौरान पौवाखाली पुलिस पूरी तरह से चौक चौराहे मे मुस्तैदी के साथ तैनात थी। पौवाखाली थानाध्यक्ष रंजन यादव, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार, एएसआई नागेश्वर महतो, भूषण जी सहित पुलिस बल जुलूस के साथ साथ रहे और असामाजिक तत्वों, हुड़दंग मचाने वालों और दूसरे की क्षति पहुंचाने के नियत से आए हुए असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही। इस दौरान थानाध्यक्ष रंजन यादव के निर्देशों का पालन करते हुए अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी पूरी तरह से मुस्तैदी के साथ रही। इस दौरान अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार पूरी तरह से दल बल के साथ एक्टिव दिखें, मानो की अपनी निगाहों से वह किसी भी असामाजिक तत्व को घटना कर भागने देना नहीं चाहते। और इसी तरह से चाक चौबंद व्यवस्था के बीच मोहर्रम का त्यौहार का समापन हुआ। पुलिस की सतर्कता से लोगों में भी खुशी दिखी और क्षेत्र के लोग थानाध्यक्ष रंजन यादव, अपर थानाध्यक्ष विकास कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों के कार्य की सराहना की।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!