प्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार द्वारा आज दिनांक-19.05.2023 को पटना जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में ग्रामीण विकास विभाग से संचालित सभी योजनाओं की समीक्षा किया गया।

त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-समीक्षा के क्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, 2016-17 से 2021-22 तक में वैसे लाभार्थी जिन्होंने अपना आवास पूर्ण कर लिया है लेकिन उन्हें तृतीय किस्त का भुगतान नहीं किया गया है उनकी संख्या 2 हजार 155 पाया गया । यह संख्या काफी अधिक होने के कारण माननीय मंत्री महोदय ने काफी नाराजगी जाहिर की और मनेर एवं मसौढ़ी के प्रखंड विकास पदाधिकारी को कड़ी फटकार लगाई साथ ही उप विकास आयुक्त, पटना को एक सप्ताह के अन्दर ऐसे सभी लाभार्थियों को भुगतान करने का निदेश दिया ।

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान योजना की समीक्षा में क्रम में पाया कि जिला में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अच्छा कार्य किया गया है । उसके लिए इस योजना में लगे सभी पदाधिकारियों की सराहना किया । लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत उपयोग के बदले चार्ज के रूप में 4 लाख 65 हजार 425 रूपये की राशि संग्रह के लिए प्रसन्नता जाहिर की और कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी की सोच थी गाँव-गाँव को स्वच्छ एवं निर्मल बनाएगें वह अब मूर्त रूप ले रहा है । उप विकास आयुक्त को यह निदेश दिया कि वैसे परिवार जिनके पास शौचालय नहीं है और जिनके पास जमीन नही है उसे शीघ्र ही सामूदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण कराकर आच्छादित करें । गंदे जल की सफाई, जल संचयन एवं जल संग्रहण के लिए धनरूआ में एक साथ तीन पोखर बनाये जाने के कार्य की सराहना की एवं इसे पूरे जिले में जगह चिन्हित कर करवाने का निदेश दिया ।
माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार द्वारा मनरेगा योजना की समीक्षा के क्रम पाया कि पटना जिला में 369 लोग ऐसे हैं जिन्हें रोजगार ऑफर नहीं किया गया । बिहटा प्रखंड में सर्वाधिक 60 ऐसे मामले पाये गये, माननीय मंत्री ने उप विकास आयुक्त, पटना को यह निदेश दिया कि ऐसे मामलों को गंभीरता से लिया जाय एवं समय-समय पर समीक्षा किया जाय । समीक्षोपरांत मनरेगा एक्ट के तहत प्रावधानों के अनुसार मजदूरों को बेरोजगारी भत्ता दिये जाने की कार्रवाई करें । इसी क्रम में बिहटा के कार्यक्रम पदाधिकारी का वेतन भुगतान स्थगित रखने का निदेश उप विकास आयुक्त को दिया गया ।

समीक्षा बैठक के क्रम में यह भी पाया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के 9 हजार 13 ऐसे लाभार्थी हैं जिन्हें मनरेगा से मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है । माननीय मंत्री महोदय ने उप विकास आयुक्त को इसकी समीक्षा कर एक माह के अंदर भुगतान कराने का निदेश दिया ।

माननीय मंत्री ने समीक्षा बैठक से पूर्व हरिनिवास कम्प्लेक्स के पास नीरा एवं नीरा उत्पाद विक्री केन्द्र का उद्घाटन किया । उपस्थित पत्रकारों से वार्ता के क्रम में नीरा एवं नीरा उत्पाद से होने वाले लाभ को बताया । साथ ही यह भी बताया कि इस व्यवसाय से जुड़े लोगों को कैसे फायदा हो रहा है ।

उक्त समीक्षा बैठक में उप विकास आयुक्त, पटना, विभिन्न योजनाओं से संबंधित जिला स्तरीय सभी पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारीगण उपस्थित रहे ।

 

Related Articles

Back to top button