ताजा खबर

स्वाति रानी बनी बिहार की पहली एन आई एस स्विमिंग कोच।..

पटना डेस्क/पटना जिला निवासी स्वाती रानी पिता श्री संतोष कुमार ने नेताजी सुभाष नेशनल इंस्टीट्यूट आफ इंडिया से डिप्लोमा कर बिहार की पहली महिला स्विमिंग कोच बनने का गौरव प्राप्त की है। इससे पहले इन्होंने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय से एम कॉम यूनिवर्सिटी टॉपर (द्वितीय) की डिग्री प्राप्त कर ली थी। स्वाति रानी ने ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के साथ ही कई राज्य स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप में भाग लेते रही हैं। इनका प्रदर्शन इन प्रतियोगिताओं में उम्दा रहा है। ज्ञातव्य है कि एन आई एस कोच की डिग्री के लिए प्रतियोगी को कई कठिन परीक्षाओं से गुजरना पड़ता है। इसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा तथा खेल क्षमता परीक्षा के बाद ही चयन हो पता है। यही कारण है कि बिहार में एन आई एस कोचो की कमी हमेशा से रही है। स्वाति रानी ने 10 महीने का कठिन प्रशिक्षण नेताजी सुभास इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स बेंगलुरु से करने के उपरांत 2 महीने का कार्यशाला, वासवनगुड्डी एक्वेटिक सेंटर, बेंगलुरु से पूर्ण कर इसी महिने (अगस्त) में बिहार वापस आ गई। हालांकि इस बीच उन्हें देश के कई एक्वेटिक सेंटरों से स्विमिंग कोच के लिए ऑफर प्राप्त हुए, लेकिन इन्होंने बिहार में तैराकों के उच्च प्रशिक्षण के लिए अपना योगदान देने का मन बनाया है।

स्वाति रानी के इस उपलब्धि पर बिहार तैराकी संघ ने प्रसन्नता जाहिर की। तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बिहार खेल विकास प्राधिकरण से अपील की है कि स्वाती रानी के प्रशिक्षण का लाभ बिहार के तैराकों को प्राप्त हो, इसके लिए इन्हें समुचित व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए। जिससे की बिहार को तैराकी में राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय पदक प्राप्त हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!