ताजा खबरदेशब्रेकिंग न्यूज़रणनीतिराजनीतिराज्यविचार

सांसद खेल महोत्सव केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और सामूहिक शक्ति का उत्सव बनकर सामने आया है – ओम बिडला

नवेंदु मिश्र

नई दिल्ली – लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला ने संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी में आयोजित सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में आयोजित यह महोत्सव केवल एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि हमारे युवाओं की प्रतिभा, अनुशासन और सामूहिक शक्ति का उत्सव बनकर सामने आया है। युवा खिलाड़ियों की पंचायत से लोकसभा स्तर तक की यात्रा इस बात का प्रमाण है कि जब अवसर गाँव-गाँव तक पहुँचता है, तो प्रतिभा स्वयं आगे आती है।

मुझे पूर्ण विश्वास है कि सांसद खेल महोत्सव जैसे आयोजनों से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के युवाओं को समान अवसर मिलेंगे, नई प्रतिभाएँ उभरेंगी और भविष्य में यही खिलाड़ी देश-प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।

इस सफल आयोजन के लिए सभी संयोजकों, आयोजकों, खेल संघों, निर्णायकों, कार्यकर्ताओं और खिलाड़ियों का हृदय से आभार।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!