ताजा खबर

*भागलपुर में भी हवाई अड्डा बनाई जाय : ई. कुमार शैलेन्द्र*

जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना ::पूर्णिया के चूनापुर हवाई अड्डे के विकास के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए बिहपुर के विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र ने भागलपुर में भी हवाई अड्डा बनाने की मांग की है।

बिहपुर विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने कहा है कि पूर्णिया एयरपोर्ट बन जाने से पूर्णिया और कोशी प्रमंडल के साथ-साथ भागलपुर के क्षेत्र के लोगों को सुविधा होगी। अभी बागडोगरा, पटना या दरभंगा जाना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि उड़ान योजना के तहत केन्द्र की नरेन्द्र मोदी की सरकार ने बहुत तेजी से देश भर में हवाई अड्डे की संख्या में बढ़ोतरी की है। घरेलू उड़ानों की संख्या बढ़ने से आम आदमी के लिए भी हवाई यात्रा सुलभ हुई है। बिहार और झारखंड में दरभंगा और देवघर में एयरपोर्ट चालू होने से लोगों को बहुत सुविधा हो रही है।

ई. कुमार शैलेन्द्र ने बताया कि भागलपुर बहुत पुराना व्यापारिक शहर रहा है। खासकर सिल्क उत्पाद देश-विदेश में जाता है और इससे संबंधित व्यापारियों का आना जाना होता है। यहां के लोगों की वर्षों पुरानी मांग भी रही है कि यहां एयरपोर्ट का निर्माण हो।
———

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!