एलआईसी ठाकुरगंज शाखा में अनियमितता का मामला, सांसद प्रतिनिधि ने कारणपृच्छा भेजा

किशनगंज,17जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की ठाकुरगंज स्थित सैटेलाइट शाखा में गंभीर अनियमितताओं को लेकर क्षेत्र में हलचल मच गई है। प्रखंड सांसद प्रतिनिधि सह बैंकिंग निगरानी समिति सदस्य अमित राज यादव ने शाखा प्रबंधक को कारणपृच्छा पत्र भेजते हुए व्यवस्था सुधार की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 15 जुलाई 2025 को एलआईसी ठाकुरगंज शाखा का औचक निरीक्षण किया गया, जिसमें कई आपत्तिजनक व्यवहार सामने आए। निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि—
- कार्यालय परिचारी से क्लर्क का कार्य कराया जा रहा था।
- कार्यालय सुरक्षा गार्ड से चाय-पानी की सेवा ली जा रही थी।
- परिचारी द्वारा डाटा एंट्री कार्य भी किया जा रहा था, जिसके लिए उसे आईडी-पासवर्ड किसके द्वारा प्रदान किया गया, यह स्पष्ट नहीं है।
निरीक्षण के समय शाखा प्रबंधक कार्यालय में मौजूद थे, इसके बावजूद यह कार्य हो रहा था, जिससे कार्य संचालन में लापरवाही और कर्तव्यहीनता का संकेत मिलता है।
इस मामले में फोटो एवं वीडियोग्राफ़ी जैसे प्रमाण भी संलग्न किए गए हैं, जिनके आधार पर प्रबंधक से जवाब मांगा गया है कि कार्यालय में नियमावली का किस हद तक पालन हो रहा था और किस हद तक उल्लंघन।इस संबंध में पत्र की प्रतिलिपि सांसद किशनगंज, जिलाधिकारी किशनगंज, क्षेत्रीय प्रबंधक एलआईसी पटना, वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भागलपुर समेत अन्य वरीय अधिकारियों को भी भेजी गई है।
इस कार्रवाई से क्षेत्र में सरकारी कार्यालयों में कार्यप्रणाली को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।