ताजा खबरप्रमुख खबरें

हिलसा में सैकड़ों शिक्षक को सांसद ने किया सम्मानित।…

सोनू यादव/आज हिलसा शहर के स्कॉलर हब जी एस क्लासेस (इन the campus of टॉपर्स वैली) मे प्रतिभा सम्मान समारोह सह शिक्षा संवाद कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन नालंदा के माननीय सांसद कौशलेंद्र कुमार हिलसा नगर परिषद के अध्यक्ष धनंजय कुमार एवं जिला आइकॉन सह ब्रांड एंबेसडर आशुतोष कुमार मानव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया,
सांसद ने बताया कि यह छोटे से शहर हिलसा में इस तरह का प्रतिभा को देखकर मन खुश हो गया।

इस संस्था के द्वारा बीपीएससी शिक्षक में सौकड़ो विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया मौके पर संस्था के निदेशक संजीव राज ने बताया कि मैंने यह संस्था पिछले 10 वर्षों से संचालित कर रहा हूं और विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में लगभग सैकड़ो से अधिक विद्यार्थियों ने सफलता हासिल किया है इसी तरह विद्यार्थियों में प्रतिभा की कमी नहीं होती है केवल उसके प्रतिभा को निखारने की आवश्यकता होती है, इस मौके पर संस्था के संचालक विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में हमारे संस्था से छात्रा से ज्यादा छात्राओं ने रिजल्ट देकर संस्था का नाम अपने स्वर्ण अक्षरो में लिखा है! संस्था के एक छात्र हिलसा निवासी 69वी में बीपीएससी से सफलता गुंजा परवीन के द्वारा छात्र-छात्राओं को उत्साह वर्धित किया और जीवन में आगे बढ़ने का कई सफलता का संदेश दिया।
शिक्षा संवाद सह प्रतिभा सम्मान समारोह का मंच संचालन समाजसेवी शिक्षक अजीत कुमार सिंह ने शैक्षणिक गीतों एवं कविता के माध्यम से आनंददाई शिक्षाप्रद बातों से लोगों में ऊर्जा का संचार किया। शिक्षा संवाद के दौरान प्रतिभागियों ने अनेकों सवाल पूछे जिनका उत्तर कोचिंग के संचालक संजीव सर एवं गुंजा प्रवीण मैडम के द्वारा दिया गया
इस मौके पर योगेंद्र कुमार मंडल,सौरभ कुमार, अजीत कुमार सिंह, विकास कुमार, सुधांशु कुमार,साहिल पटेल, नीतीश कुमार निराला, गौतम कुमार, निशु कुमारी, कामरान, सुधा कुमारी, विकाश कुमार, दीपक कुमार वर्मा, अंसारी कुमार, साहिल कुमार, सतीश कुमार, अंजू कुमार, गौरीशंकर कुमार, सोनू कुमार, अवध कुमार, पूजा कुमारी अन्य लोग शामिल रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button