किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राजनीतिराज्य

बिहार कांग्रेस की चुनाव समिति की पहली बैठक में सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने लिया भाग

राजनीतिक रणनीति और संगठनात्मक मजबूती पर हुआ मंथन

पटना/किशनगंज,18सितम्बर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज के सांसद एवं केन्द्रीय कांग्रेस चुनाव समिति के सदस्य डॉ. मोहम्मद जावेद आज़ाद ने गुरुवार को पटना स्थित सदाकत आश्रम में आयोजित बिहार प्रदेश कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की पहली बैठक में भाग लिया। आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों को लेकर बुलाई गई इस महत्वपूर्ण बैठक में प्रदेशभर के शीर्ष कांग्रेस नेता शामिल हुए।इस बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश कुमार राम ने की, वहीं प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लवरु की विशेष मौजूदगी रही। बैठक में पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद खान, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह, पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव, सीएलपी नेता शकील अहमद खान, डॉ. मदन मोहन, विभिन्न विधायकगण, AICC के प्रभारी सचिवगण तथा अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता शामिल हुए।

बैठक के दौरान संगठन की मजबूती, आगामी चुनावी रणनीतियों, जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की भागीदारी और गठबंधन की दिशा को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। सांसद डॉ. जावेद आज़ाद ने कहा कि “कांग्रेस पार्टी का आधार जनता में है और हम आने वाले चुनाव में जनहित के मुद्दों को लेकर पूरी मजबूती से उतरेंगे।”इस बैठक को आगामी चुनावों की रूपरेखा तैयार करने के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है। बैठक में विभिन्न नेताओं ने न्याय, रोजगार, किसान, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय जैसे विषयों को प्रमुख एजेंडे में शामिल करने की बात कही।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!