ठाकुरगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

ठाकुरगंज : प्रधानमंत्री सड़क का सांसद और विधायक ने किया शिलान्यास।

किशनगंज-ठाकुरगंज/फरीद अहमद, जिले के ठाकुरगंज में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत (फेज 3) किशनगंज जिला के ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत एमआरएल- 48 पीडब्ल्यूडी रोड केलाबारी से पीठाखुआ माखनपुर होते हुए पीडब्ल्यूडी रोड तक सड़क की लंबाई 9.090 किलोमीटर, अनुलागत 5 करोड़ 56 लाख 94 हजार 937 रूपया, 5 वर्ष अनुरक्षण की लागत 68,66,372 रुपया, कार्य प्रारंभिक की तिथी 25/11/2022,पूर्ण- 24/11/2023 संवेदक का नाम कुंदन कुमार बारीहाट (पूर्णिया), कार्य निष्पादन द्वारा RWDWD किशनगंज-2, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा वित्त पोषित परियोजना का शिलान्यास सांसद किशनगंज डॉ० मो० जावेद आजाद, विधायक ठाकुरगंज मो० सऊद आलम के कर कमलों द्वारा मंगलवार को संपन्न हुआ। इसी दौरान मौके पर मौजूद भोलमारा पंचायत के समिति सदस्य प्रतिनिधि आदित्य कुमार गणेश ने मौके पर ही किशनगंज सांसद डॉ० मो० जावेद आजाद और ठाकुरगंज विधायक मो० सऊद आलम को उक्त निर्माणाधीन सड़क में अनियमितता बरतने की जानकारी दी और आदित्य कुमार गणेश ने कहा कि उक्त सड़क में अनियमितता बरते हुए कार्य करवाया जा रहा है। जिसे सुनकर मौके पर मौजूद सांसद ने मौके पर मौजूद जेई अजीत कुमार और जेई मंडल जी से पूछा तो अजीत कुमार ने कहा कि कार्य बिल्कुल मानक अनुसार हो रहा है। किशनगंज सांसद ने लोगों से कहा कि जब कार्य में अनियमितता बरती जाती है तो उसी वक्त एक लिखित आवेदन दिया करें जिससे कि उक्त मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई करवायी जा सके। किशनगंज सांसद ने अपने बयान में कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि मेरे सांसद बनने के बाद सबसे ज्यादा विकास कार्य ठाकुरगंज में हुआ है। जानकारी देते हुए किशनगंज सांसद ने कहा कि पूरे बिहार में 2400 कि०मी० किलोमीटर सड़क में से एक ही प्रखंड में 135 कि०मी० सड़क है। आगे उन्होंने कहा कि बचपन से सुने थे कि रेलवे इधर से गुजरेगी तो हमने रेलवे भी चालू करवा रहे हैं। सांसद ने बॉर्डर सड़क सहित कई और सड़कों के बारे में बताया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!