राज्य

सरदार पटेल की जयंती पर निकाली गई मोटरसाईकिल जुलूस, भारत की एकता अखंडता का लोगों ने लिया संकल्प।..

राजीव कुमार :-वारिसलीगंज पटेल चौक पर मंगलवार को स्वाधीन भारत के प्रथम उप प्रधानमंत्री लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई।सरदार पटेल अमर रहें ‘ नारे लगाते हुए मोटर साइकिल पर सवार होकर तिरंगा झंडे के साथ काफी संख्या में लोगों ने सम्पूर्ण बाजार का भ्रमण किया। तत्पश्चात पटेल चौक पर समारोह पूर्वक सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने के साथ ही भारत की एकता – अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक प्रदीप कुमार, डा. राकेश रंजन, पूर्व जिला पार्षद राजीव कुमार, डब्लू प्रसाद गुप्ता, डा. राजकुमार महतो, राजेंद्र प्रसाद, सोनू कुमार, सुजीत कुमार, दीपक कुमार, केदार प्रसाद, श्रीकान्त कुमार, जितेंद्र कुमार, विजय चंद्रा, मृत्युंजय कुमार, अरविंद शर्मा, मनोज कुमार, मदन प्रसाद, ई. रंजीत कुमार, मिश्री प्रसाद यादव, अनिल दास, अजय कुमार, इंद्रदेव प्रसाद कुशवाहा, सुरेंद्र प्रसाद, शशि रंजन, अरविंद कुमार, सीताराम प्रसाद, रजनीकांत, कौशलेंद्र, कृष्णनंदन प्रसाद, उमेश प्रसाद, डा. अलखदेव प्रसाद, डा. इंद्रदेव प्रसाद आदि ने स्वतंत्र भारत के प्रथम गृहमंत्री भारतरत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल को आधुनिक भारत का शिल्पी बताते हुए उनके जीवन से प्रेरणा लेने की सलाह दी। मंच का संचालन करते हुए भाजपा के पूर्व जिला मंत्री महेश भाई पटेल ने कार्यक्रम में शामिल लोगों के प्रति आभार प्रकट किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!