पटना : इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी (ईसीएलजीएस) उधारकर्ताओं को 3 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि के लिए नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) द्वारा 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा..

पटना/त्रिलोकीनाथ प्रसाद, इमरजेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी (ईसीएलजीएस) योजना पिछले महीने वित्त मंत्री के ऐलान के बाद 21 मई को कैबिनेट ने एमएसएमई क्षेत्र के लिए ईसीएलजीएस के माध्यम से 9.25 प्रतिशत की रियायती दर पर 3 लाख करोड़ रुपये तक की फाइनेंसिंग को मंजूरी दी थी।योजना के तहत गारंटीड इमरजेंसी क्रेडिट लाइन (जीईसीएल) सुविधा के रूप में योग्य एमएसएमई और इच्छुक माइक्रो यूनिट्स डेवलपमेंट एंड रिफाइनेंस एजेंसी (मुद्रा) उधारकर्ताओं को 3 लाख करोड़ रुपये की अतिरिक्त धनराशि के लिए नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी कंपनी (एनसीजीटीसी) द्वारा 100 प्रतिशत गारंटी कवरेज प्रदान किया जाएगा।यह योजना घोषणा की तारीख से 31 अक्टूबर तक या 3 लाख करोड़ रुपये तक का लोन आवंटित होने तक, जो भी पहले हो, लागू रहेगी।भारत सरकार की तरफ से एमएसएमई के लिए लोन और कई अन्य बेनेफिट घोषित किए जाने के बाद से देश भर के स्टार्ट-अप्स और छोटे व्यवसाय काफी तेजी से एमएसएमई मंत्रालय के पंजीकरण पोर्टल, उद्योग आधार, पर खुद को एमएसएमई रजिस्टर करने के लिए आवेदन कर रहे हैं।लोन के जरिए लिक्विडिटी हासिल करने के साथ-साथ बाकी बेनेफिट प्राप्त करने के लिए स्टार्ट-अप्स और छोटे व्यवसायों में भगदड की स्थिति बन गई है।
जीईसीएलएस क्या है ?
यह एक लोन है जिसके लिए नेशनल क्रेडिट गारंटी ट्रस्टी (NCGT) कंपनी द्वारा सदस्य क्रेडिट संस्थानों (एमएलआई) को 100 फीसदी गारंटी प्रदान की जाएगी।इनमें एमएलआई, बैंक, वित्तीय संस्थान और एनबीएफसी कंपनियां शामिल हैं।ये लोन योग्य एमएसएसई/ कमर्शियल एंटरप्राइजेज को बैंकों के मामले में एक अतिरिक्त टर्म वर्किंग कैपिटल फैसिलिटी के रूप में दिया जाएगा।वहीं एनबीएफसी के मामले में ये कर्ज अतिरिक्त टर्म लोन की सुविधा के रूप में दिया जाएगा।
जीईसीएलएस का उद्देश्य:-
कोरोनाकाल मे कोरोना संकट के कारण एमएसएमई सेक्टर में मैन्युफैक्चरिंग और दूसरी गतिविधियां काफी प्रभावित हुई हैं।इसका उद्देश्य एमएसएमई के सामने आए गंभीर आर्थिक संकट को कम करने के लिए उसे पूरी तरह से गारंटी वाले इमरजेंसी लोन के रूप में 3 लाख करोड़ रुपये की सहायता प्रदान करना है।इसकेे द्वारा वित्तीय संस्थानों को कम लागत वाले लोन मुहैया करने के लिए प्रोत्साहित किया जायगा।
इस योजना के मुख्य बिन्दु:-
- ये स्कीम 29 फरवरी तक मुद्रा योजना के तहत दिए गए लोन भी कवर करेगी।
- बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए योजना की ब्याज दर 9.25% और एनबीएफसी के लिए 14% है।ईएमआई पर मिलने वाली मोहलत की समाप्ति के बाद प्रिंसिपल अमाउंट 36 किस्तों में चुकाया जाना चाहिए।
- जीईसीएल के तहत दिए गए ऋणों की अवधि चार साल होगी और जल्दी लोन चुकाने पर के लिए कोई जुर्माना नहीं होगा।
- योजना के तहत मूल राशि पर एक वर्ष की छूट अवधि के साथ लोन की अवधि 4 साल है।
जीईएसएल के दी जाने वाली पूरी धनराशि पर एमएलआई को एनसीजीटीसी द्वारा 100% क्रेडिट गारंटी के साथ प्रदान की जाएगी।अंत में हम अपने उधमीयो से आग्रह करते है कि अपने निकटतम बैंकों से समपर्क करें और शीघ्र इसका लाभ लें।