District Adminstrationअपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

मोतिहारी : एसपी डॉ कुमार अशीष ने तीन दर्जन से ज्यादा श्रमिक बंधुओं को करवाया मुक्त।

मोतिहारी/धर्मेन्द्र सिंह, शनिवार को मोतिहारी पुलिस अधीक्षक डॉ कुमार अशीष को फोन पर सूचना मिली की एनपीएस ईट भट्टा भगवतीया, थाना केसरिया, जिला पूर्वी चंपारण (ईट भट्टा मालिक नितेशवर कुमार मिश्रा, पिता-स्व सुनर देव मिश्रा, ग्राम -मननपुर ,थाना- कल्याणपुर) के भट्टा में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, संभल, अमरोहा जिला के कई मजदूरों से बंधुआ रूप में जबरदस्ती काम करवाया जा रहा हैं, और महिलाओं बच्चों समेत बंधक बनाकर रखा गया है। ईट भट्टा मालिक के द्वारा कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही है, इलाज करवाने भी नहीं दिया जा रहा है। इस सूचना पर एसपी डॉ कुमार आशीष ने फौरन केसरिया थानाध्यक्ष कृष्ण प्रसाद सिंह को रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर उन्हें मुक्त करवाने का निर्देश दिया। एसएचओ केसरिया ने तत्काल बल एवं पदाधिकारी के साथ जाकर एनपीएस ईट भट्टा भगवती में काम कर रहे 13 महिला 12 पुरुष एवं 12 छोटा बच्चा को मुक्त करा कर थाना लाया। इस संदर्भ में श्रम अधीक्षक मोतिहारी एवं श्रम निरीक्षक केसरिया आवश्यक छानबीन कार्य हेतु थाना आए। पूछने पर सभी मजदूर द्वारा बताया गया कि ईट भट्टा में काम करने हेतु 4 दिन पूर्व आए हैं। मोतिहारी एसपी डॉ कुमार अशीष ने बताया कि इस संदर्भ में गाइडलाइंस में दिए गए दिशा निर्देश का पालन नही किया गया आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इस ऑपरेशन के द्वारा मोतिहारी पुलिस ने तीन दर्जन से ज्यादा श्रमिक बंधुओं को मुक्त करवा कर उनके घर भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। एसपी ने आम लोगो से सूचना देने की अपील की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!