राज्य

बेगूसराय के बड़े  समाजसेवी अनंत कुमार सिंह को मातृ शोक ।

शशि रंजन सिंह:-बेगूसराय जिले के साहेबपुरकमाल विधानसभा के बड़े समाजसेवी अनंत कुमार सिंह (पूर्व उपमुखिया ) को मातृ शौक़ हुआ है ।अनंत कुमार सिंह की 72 वर्षीय मां शर्मिला देवी की डेंगू से पटना के एक निजी अस्पताल में देहांत हो गया ।

सरकार द्वारा डेंगू के बचाव के लिए कोई कारगर कदम नहीं उठाया जा रहा है ,और डेंगू गांव-गांव तक पैर पसार रहा है अभी तक गैर सरकारी आंकड़ों के हिसाब से कई सौ लोग डेंगू के कारण जान गँवा चुके हैं लेकिन सरकार के आंकड़ों का खेल दिखाकर डेंगू के असर को कम दिखा रही है ।पिछले दिनों ही बेगूसराय के बड़े महिला डॉक्टर की मृत्यु डेंगू के कारण हो गई है ।अभी भी बेगूसराय के कई गाँव में हजारों की संख्या में डेंगू मरीज हैं ,जिनका सही से इलाज भी नहीं हो पा रहा है ।

बेगूसराय जैसे शहर के किसी भी ब्लड बैंक में प्लेटलेट का नहीं होना चिंता का विषय है विदित हो कि प्लेटलेट के कारण ही डेंगू रोगियों की जान बच पाती है । सरकार को चीर निद्रा से जाकर बेगूसराय में ब्लड बैंक में प्लेटलेट की व्यवस्था करवानी चाहिए ।

समाजसेवी अनंत कुमार सिंह की मां के देहांत पर साहेबपुरकमाल विधानसभा के विधायक सतानंद समबुद्ध उर्फ लल्लन यादव ,मुखिया सुबोध यादव ,अशोक सिंह ,अमित कुमार सिंह आदि ने शोक व्यक्त किया है और अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!