अपराधस्वास्थ्य

पीरो मे प्रसव के दौरान जच्चा – बच्चा दोनो की मौत , परिजनो ने जमकर किया हंगामा….

व्यवस्थापक बोर्ड तक लेकर हुए फरार॥...

गुड्डू कुमार सिंह आरा । पीरो में निजी क्लीनिक की लापरवाही थमने का नाम नही ले रही है , लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। शहर के आरा रोड स्थित मॉ कृपा इमरजेन्सी होस्पीटल में सोमवार की रात प्रसव के दौरान सर्जरी करने के बाद पहले बच्चे की मौत हो गई, उसके बाद बल्ड नही रुकने के कारण प्रसूता की भी मौत हो गई। मृतका की पहचान पीरो थाना क्षेत्र के चर्तुभुजी बरॉव निवासी सुनील कुमार की 26 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी के रूप में हुई है। इस दौरान स्वजन अस्पताल में जमकर हंगामा किया साथ ही चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। देखते ही देखते अस्पताल में स्वजन की भीड़ उमड़ पड़ी और सड़क जामकर हंगामा कर ने लगे। इसके बाद पीरो थाना की पुलिस मौके पर पहुँच परिजनो को समझा बुझाकर जाम को हटाया

क्लीनिक बंद कर चली गई।…

प्रसूता के पति सुनील कुमार के अनुसार रविवार की रात करीब 3.30 में प्रसव पीडा के दौरान बगल कें निजी एनएम के सलाह पर पीरो के आरा रोड स्थित मॉ कृपा इमरजेन्सी हास्पीटल पहुँचे जहाँ इलाज के दौरान परिजन के मना करने के बाद भीप्रसूता का करीब 6:30 बजे के आसपास ऑपरेशन कर डिलेभरी कराया जहाँ बच्चे की तत्काल मौत हो गई , और प्रसूता का रक्तस्त्राव रुकने का नाम नही ले रहा था ,, जिसके बाद डाक्टरो ने स्थिति बिगडते देख तत्काल आरा रेफर कर दिया गया! आरा में भी डाक्टरो ने स्थिति को देखते हुए आरा से पटना रेफर कर दिया गया’ जहॉ इलाज के दौरान प्रसूता की मौत हो गई ! मौत की सूचना मिलते ही संचालक तेजी से आगे लगा बोर्ड और किलनिक का कागजात लेकर फरार हो गये ! जैसे ही प्रसूता के परिजन पीरो पहुंचे अस्पताल मे हंगामा करने लगे व सडक जाम कर दिये ! जिसके बाद मौके पर पहुँच मामले की छानबीन कर रही है ! वही मृत्क के परिजन का अस्पताल मे रोरोकर बुरा हाल है! मृत्क के पति सुनील कुमार के अनुसार प्रिया सें उनकी शादी पिछले माह मई 2022 हुई थी , मृत्का प्रिया कुमारी रोहतास जिले के मझौली गॉव की बताई जा रही है , मृत्का के पिता सीआइएसएफ में मध्य प्रदेश के कटनी मे तैनात है उनके आने के बाद ही आगे की कारवाई संभव है !

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!