राज्य

सुबह_की_खास_खबरें।..

गुड्डू कुमार सिंह:-🪷 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के त्रिची में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर जाएंगे। उसके बाद रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन करेंगे।

🪷 वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर स्थित वजूस्थल की भारी सुरक्षा के बीच सफाई होगी। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बात कार्रवाई हो रही।

🪷 प्राण-प्रतिष्ठा से 3 दिन पहले रामलला की पहली तस्वीर। 4.5 फीट की काली पत्थर से बनी मूर्ति पर विष्णु के 10 अवतार

🪷 राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा, CJI समेत 5 जजों को न्योता। गेस्ट लिस्ट में 8 हजार चुनिंदा लोग; इनमें अंबानी, अमिताभ, अमजद अली और अल्लु अर्जुन शामिल

🪷 अलीगढ़ से अयोध्या रवाना हुआ 400 किलो का ताला, लोगों ने फूल बरसा कर किया विदा; खूब लगे जय श्री राम के नारे

🪷 दिल्ली में गणतंत्र दिवस तक रोज 2 घंटे फ्लाइट बैन, सिर्फ स्पेशल विमानों को छूट

🪷 सुप्रीम कोर्ट में बिलकिस के 11 दोषियों की याचिका खारिज, सरेंडर के लिए समय मांगा था

🪷 भारत जोड़ो न्याय यात्रा का छठा दिन। राहुल ब्रह्मपुत्र में बोट में बैठे; जयराम बोले- असम सीएम बौखलाए हुए हैं, यात्रा कोई नहीं रोक सकता

🪷 सुप्रीम कोर्ट ने गवाह की सुरक्षा हटाने पर एमपी पुलिस को लगाई फटकार, कहा- आप गवाह के जीवन से खिलवाड़ कर रहे

🪷 इंदौर के बाल आश्रम से 3 लड़कियां अब भी गायब। बच्चियों से प्रताड़ना में नया खुलासा; 3 घंटे बाथरूम में बंद, दो दिन भूखा रखा

🪷 अयोध्या से पकड़े गए 3-संदिग्ध आतंकी पन्नू गैंग के मेंबर। नक्शा लेने आए थे रामनगरी; मुख्यमंत्री योगी को जान से मारने की दी थी धमकी

🪷 महुआ ने सरकारी बंगला खाली किया। बेदखली की कार्रवाई से पहले उनके वकील ने अधिकारियों को चाबी सौंपी; 3 बार मिल चुका था नोटिस

🪷 रेप के दोषी गुरमीत राम रहीम को 50 दिन की पैरोल दी गई है यानी वो 50 दिनों तक जेल से बाहर रहेंगे।

🪷 कांग्रेस ने ‘एक देश, एक चुनाव’ के विचार को बताया लोकतंत्र विरोधी, समिति को जवाब भेजकर जताया विरोध

🪷 उत्तर प्रदेश में सपा और आरएलडी साथ मिलकर लड़ेंगी लोकसभा चुनाव

🪷 भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए ने राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह वाले दिन 22 जनवरी को राहुल गांधी के लोकसभा क्षेत्र वायनाड में बड़े स्तर पर जश्न मनाने का निर्णय किया है।

🪷 उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना के नेता और प्रवक्ता संजय राउत ने महाराष्ट्र के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में दावा किया है कि वो एक ख़ास वजह से बार-बार राज्य के दौरे पर आ रहे हैं।

🪷 आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने बीआर अंबेडकर की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण

🪷 २५ जनवरी को राष्ट्रपति मैक्रो पधारेंगे जयपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे स्वागत; 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में होंगे राजकीय अतिथि

बिहार:
🪷 शाह ने कभी नहीं कहा-जेडीयू के लिए दरवाजे बंद हैं। गृहमंत्री के बयान पर अशोक चौधरी बोले-हमलोगों ने अभी तक प्रस्ताव तो दिया ही नहीं

🪷 रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले बिहार के पटना में गौरवोत्सव कार्यक्रम। जलाए जाएंगे 11,111 दिए; भव्य सजावट के साथ आतिशबाजी की जाएगी, तैयारी पूरी

🪷 केंद्रीय विद्यालय के तीन बच्चों की कलाकृतियों का हुआ चयन। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम से पहले नई दिल्ली के आर्ट गैलरी में होगी प्रदर्शित

🪷 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट ICCC स्कॉच अवॉर्ड के लिए चयनित। बेहतर प्रदर्शन के लिए दिल्ली में मिलेगा सम्मान, पिछले साल 29 करोड़ का कटा ऑनलाइन चालान

🪷 रेलवे में नौकरी के बदले ज़मीन मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को एक बार फिर समन भेजा है।

🪷 11 दिन बाद छुट्टी से वापस लौटे के.के पाठक। 16 जनवरी तक अवकाश पर थे, अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए

अर्थ जगत:
🪷 राम-मंदिर उद्घाटन के चलते 22-जनवरी को बंद रहेगा भारतीय शेयर बाजार। इस वजह से शनिवार को पूरे दिन सुबह 9:00 से 3:30 बजे तक होगा कारोबार

🪷 रिलायंस के तीसरी तिमाही के नतीजे घोषित। Q3FY24 में RIL का नेट प्रॉफिट ₹17,265 करोड़ रहा, जियो का मुनाफा 12% बढ़ा

🪷 जल्द दुनिया भर में UPI का इस्तेमाल कर सकेंगे इंडियन-टूरिस्ट। गूगल इंडिया और NPCI इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड ने इसके लिए MoU साइन किया

तकनीकि:
🪷 चंद्रयान-3 का लैंडर अभी भी मददगार, दुनियाभर के मून मिशन को दिशा दिखाएगा

🪷 चांद पर उतरा जापान का मून मिशन स्नाइपर, ऐसा करने वाला पांचवां देश बना

अंतराष्ट्रीय:
🪷 चीन के दबाव में पाकिस्तान की सरकार ने टेके घुटने, कहा- सभी क्षेत्रों में ईरान के साथ करेंगे काम

🪷 इजराइली सैनिकों ने फिलिस्तीनियों को निर्वस्त्र करके मार डाला। महिला बोली- परिवार के सामने पुरुषों को टॉर्चर किया, डर था अब हमारी बारी है

🪷 जंग के दौरान गाजा में 20 हजार बच्चों को जन्म। संयुक्त राष्ट्र ने कहा- वहां के हालात खतरनाक; घायल फिलिस्तीनियों का इजराइल में इलाज नहीं

🪷 गाजा की यूनिवर्सिटी पर हवाई हमला, इजराइल का दावा- यह हमास का बड़ा ठिकाना था, अमेरिका ने जवाब मांगा

🪷 फ्लाइट के दौरान प्लेन में आग, अमेरीका के मियामी एयरपोर्ट से टेक ऑफ के फौरन बाद हादसा, इमरजेंसी लैंडिंग कामयाब

🪷 अमेरीकी डिफेंस मिनिस्टर संसद में तलब।प्रेसिडेंट-कांग्रेस को बताए बिना कई दिन हॉस्पिटल में रहे; दोषी हुए तो कुर्सी छोड़नी होगी

🪷 पाकिस्तान के समर्थन में बाइडेन, कहा-ईरान किसी को पसंद नहीं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय बोला- पाकिस्तान हमारा गैर-नाटो सहयोगी

🪷 नॉर्थ कोरिया ने अंडरवॉटर न्यूक्लियर ड्रोन टेस्ट किया। कहा- यह घंटों पानी में रह सकता है; इसका नाम हाइल, कोरियन भाषा में इसका मतलब ‘सुनामी’

🪷 मालदीव के विदेश मंत्री मोस्सा जमीर से मिले एस जयशंकर। भारतीय सैनिकों को निकालने पर चर्चा की; जमीर बोले- रिश्ते बेहतर करना चाहते हैं

🪷 श्रीलंका ने 9 विकेट से जीता तीसरा टी-20। जिम्बाब्वे 82 पर ऑलआउट, हसरंगा ने झटके 4 विकेट; सीरीज 2-1 से श्रीलंका के नाम

खेल:
🪷 पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई नहीं कर सकी भारतीय टीम। विमेंस हॉकी क्वालिफायर का ब्रॉन्ज मेडल मैच गंवाया, जापान ने 1-0 से दी मात

🪷 न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया। मिचेल और फिलिप्स के नाबाद अर्धशतक; सीरीज में 4-0 की बढ़त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button