किशनगंज में महिला संवाद कार्यक्रम को मिल रही जबरदस्त भागीदारी, अब तक एक लाख से अधिक महिलाओं ने लिया हिस्सा

किशनगंज,21मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम को ग्रामीण महिलाओं का व्यापक समर्थन और उत्साहजनक भागीदारी मिल रही है। अठारह अप्रैल से शुरू हुए इस कार्यक्रम के तहत अब तक 690 ग्राम संगठनों में आयोजन हो चुका है, जिसमें एक लाख से अधिक महिलाएं भाग ले चुकी हैं। यह कार्यक्रम चरणबद्ध ढंग से जिले के कुल 1262 ग्राम संगठनों में आयोजित किया जाना है।
सुहाने मौसम और महिलाओं की सक्रिय सहभागिता ने इस संवाद को जीवंत बना दिया है। इस अभियान के तहत जागरूकता रथ के माध्यम से सरकार की विभिन्न योजनाओं पर आधारित वीडियो फिल्म दिखाई जा रही है, साथ ही लीफलेट के जरिए योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है।
कार्यक्रम में महिलाएं न केवल अपने अनुभव साझा कर रही हैं बल्कि सरकारी योजनाओं से मिले लाभ और बदलाव की कहानियाँ भी सामने ला रही हैं।
बेसरबाटी पंचायत की शर्मिला बेगम ने बताया कि उन्हें स्कूली जीवन में पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल और मध्याह्न भोजन जैसी सुविधाएं मिलीं। उन्होंने कहा, “साइकिल योजना से मुझे आठ किलोमीटर दूर स्कूल जाने में मदद मिली और मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की।”
सिंघिया कुलामनी पंचायत की रोशन खातुन ने बताया कि वे स्वयं सहायता समूह से मात्र एक रुपये ब्याज दर पर ऋण लेकर खेती और पशुपालन कर रही हैं।
बेलवा पंचायत की नूरी बेगम ने कहा कि समूह से ऋण लेकर उन्होंने मछली और गाय पालन शुरू किया और अब उनकी आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर हो गई है।
गलगलिया पंचायत की सपना कुमारी ने बताया कि उन्हें मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना का लाभ मिला, जिससे उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में सहायता मिली।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रेणु कुमारी ने कहा कि वे जीविका संकुल संघ से जुड़कर बैंक मित्रा के रूप में कार्य कर रही हैं। इससे उन्हें पहचान और रोजगार दोनों मिला है।
यह कार्यक्रम न केवल महिलाओं को जानकारी और मंच दे रहा है, बल्कि सशक्तिकरण की दिशा में उन्हें आत्मनिर्भर बना रहा है। किशनगंज के सातों प्रखंडों में यह परिवर्तन की बयार बनकर फैल रहा है।