बिहार: गंगा नदी में तैरते दिखे 40 से अधिक शव, कोरोना संक्रमितों की पार्थिव देह होने की आशंका।।…

त्रिलोकी नाथ प्रसाद-बिहार के बक्सर में लोगों ने गंगा नदी में कई शवों को तैरते देखा है. ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कोरोना से मौत की संख्या बढ़ने के कारण लोग अंतिम संस्कार करने की बजाय गंगा में लाशों के प्रवाहित कर रहे हैं. मामले की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को दे दी गई है और नदी में मिले शवों के डिस्पोजल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नदी के आस पास रहने वाले लोगों ने 40-50 शव देखने का दावा किया है जबकि स्थानीय डीएम 30 से 35 की बात कह रहे हैं. इतनी बड़ी संख्या में शवों के किनारे लगने के कारण यहां बीमारियां फैलने का भी खतरा बढ़ गया है. कुछ शवों को जानवरों ने क्षत-विक्षत कर दिया है. बक्सर से पहले यूपी के भी कुछ शहरों में शव गंगा में तैरते दिखे थे. लोगों का कहना है कि कई बार पीड़ित परिजन या श्मशान घाट पर काम करने वाले लोग शवों का उचित दाह संस्कार करने की बजाए मृत को सीधे गंगा में बहा देते हैं.