नवेंदु मिश्र
छतरपुर -पाटन छतरपुर की निर्दलीय प्रत्याशी (पूर्व जिला मंत्री) चंद्रमा कुमारी का दौरा पाटन छतरपुर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में हुआ जिसमें उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है । क्षेत्र में जाने के बाद बहुत से लोगों ने बहुत तरह की बातें की। चंद्रमा कुमारी ने बताया कि वर्तमान और पूर्व विधायक से लोगों की नाराजगी इस हद तक बढ़ गई है कि वह उनका नाम तक सुनना पसंद नहीं करते हैं, लेकिन जब यह विरोध वोट में परिवर्तन होगा तभी इसे सार्थक माना जाना चाहिए ।अभी तो प्रचार शुरू हुआ है सब कुछ जनता के हाथ में है लोकतंत्र में जनता मालिक होती है। लोगों की अपेक्षा हमसे बढी हुई है बहुत से लोगों ने बताया कि पूर्व के जितने भी विधायक रहे हैं अपेक्षित कार्य उन्होंने नहीं किया है इसलिए अब परिवर्तन करना जनता की मजबूरी है। भाजपा केवल परिवर्तन रैली कर रही है, विधायकों का परिवर्तन पलामू जिला में लगभग कहीं नहीं किया गया, अतः जनता में एक अजब तरह का आक्रोश है । लोगों का तो यहां तक कहना है की दल के नाम पर बहुत वोट दिए दल वाले लगातार दलदल में धसाते चले जा रहे हैं इस वजह से क्षेत्र का विकास नहीं हो पा रहा है। लेकिन मैं जनता से वादा करती हूं कि जो काम पिछले 25 वर्षों में नहीं हुआ है अगर मुझे मौका मिला तो मैं समुचित ढंग से केवल अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में करने का पूरा प्रयास करूंगी। चुनौती कोई साधारण नहीं है 5 वर्ष बनाम 25 वर्ष का है। मुझे भी पता है की कितनी मेहनत करनी पड़ेगी , लेकिन अभी जो चुनाव हो रहा है उस चुनाव को मैं नहीं बल्कि हमारी पाटन छतरपुर की जनता लड़ रही है । जनता का भरोसा जिस हिसाब से हमारे ऊपर बढ़ रहा है उसी के आधार पर मेरा मनोबल बढ़ा हुआ है, हर क्षेत्र में समर्थन मिल रहा है। अब तो बच्चे-बच्चे तक नाम से पुकारने लगे हैं, हमारे लिए तत्काल अभी यही उपलब्धि है। क्योंकि जब बच्चे बच्चे यह कहने लगे हैं कि “अबकी बारी चंद्रमा कुमारी” पूर्व और वर्तमान विधायक हटाओ राग दरबारी। इस दौरान छतरपुर, लठया, मदनपुर, लोहडा ,पड़वा गंगतूआ,गडरियाडीह, सिक्का गांव का तूफानी दौरा जारी है। मौके पर उदय सिंह नवेंदु मिश्र राजन कुमार रवींद्र शुक्ला धीरज चंद्रवंशी मनोज कुमार सुरेंद्र चौहान धर्मेंद्र कुमार जय मेहता श्याम रजक दिनेश सुनो महेंद्र साहब बंकू रमेश कुमार समेत सैकड़ो समर्थक उपस्थित थे।