District Adminstrationबिहारब्रेकिंग न्यूज़

अररिया जिला नियोजनालय में 30 जुलाई को लगेगा एक दिवसीय जॉब कैंप, 50 पदों पर होगी नियुक्ति

अररिया,29जुलाई(के.स.)। जिला नियोजनालय, संयुक्त श्रम भवन, अररिया के कार्यालय प्रांगण में 30 जुलाई 2025 (गुरुवार) को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया जाएगा। इस विशेष कैंप में Aamdhane Pvt. Ltd., पटना की ओर से लॉजिस्टिक, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के विभिन्न पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा सीनियर एसोसिएट, एसोसिएट, असेंबली ऑपरेटर, ऑपरेटर एवं मशीन ऑपरेटर के कुल 50 रिक्तियों के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए निर्धारित योग्यता 10वीं, 12वीं, ग्रेजुएशन, आईटीआई, डिप्लोमा एवं बी.टेक रखी गई है। चयनित उम्मीदवारों को 12,000 से 22,000 रुपये CTC तक का वेतन दिया जाएगा। नियुक्ति दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, गुजरात, हैदराबाद एवं महाराष्ट्र के विभिन्न स्थानों पर होगी।

कैंप में बिहार के कोई भी पात्र उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। आवेदकों को आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, निबंधन फार्म एवं सभी मूल प्रमाण-पत्रों की छाया प्रति साथ लानी होगी।

जिला नियोजनालय ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती पूरी तरह निजी क्षेत्र की है और नियोजन की शर्तों के लिए कंपनी स्वयं जिम्मेदार होगी। जॉब कैंप में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का शुल्क देय नहीं है तथा मार्ग व्यय का कोई प्रावधान नहीं है।

रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!