राजनीति

*मोदी की बातें यानी फरेब की नई पैकेजिंग, झूठ का नया किस्त – डा0 अखिलेश सिंह*

अविनाश कुमार/बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भागलपुर में दिये गये भाषण पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि मोदी की बातें मतलब फरेब की नई पैकेजिंग, और झूठ का नया किस्त। मोदी जुमलेबाज हैं इनकी बातें झूठ का पुलिंदा होती है और लोगों को इससे हैरानी भी नहीं होती।

मोदी पर हमलावर डा0 सिंह ने कहा कि पिछले 10 वर्षों से मोदी के राज्यवार दौरे का गहराई से विश्लेषण करने के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुँचा हूँ कि वो झूठ की दुकान चलाते हैं और किस्तों में उसका सप्लाई करते हैं। बिहार मोदी के इसी फरेब का शिकार रहा है। मोदी-नीतीश की जुगलबंदी बिहार के लिए आपदा साबित हुई है। उनके वादा और वादाखिलाफी का फेहरिस्त लम्बा है जिसको गिनाने में कई दिन लग जायेंगे। उदाहरण के लिए प्रधानमंत्री ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था। लोग आज तक एयरपोर्ट का मुँह नहीं देखे। इसी तरह 2019 की एक रैली में मोदी ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को चालू करने का आश्वासन दिया था। 2023 में गृह मंत्री अमित शाह ने भी पताही एयरपोर्ट को शुरू करने का संकल्प दोहराया था।
उसी तरह 2015 में बिहार की जनता से 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का बड़ा वादा किया था। जबकि नीतीश ने रहस्योदघाटन किया कि मात्र 17 हजार करोड़ ही मिले।
अब सड़क परिवहन और राजमार्ग की बात करते हैं मंत्रालय की जानकारी के अनुसारए 44 नियोजित राष्ट्रीय राजमार्गों में से 27 अभी भी अधूरे हैंए जबकि बाकी 17 के लिए अब तक डीपीआर तक तैयार नहीं हुआ है।
इसके अलावा भागलपुर के विक्रमशिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए एक ईंट तक नहीं रखी गई। 2013 में साइन किया गया बक्सर थर्मल पावर प्लांट का एमओयू का क्या हुआ आज तक पता नहीं।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!