ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के लोकार्पण के साथ मोदी करेगे चुनावी शंखनाद।।..

लोकार्पण कार्यक्रमों के तहत भाजपा ने शुरू किया चुनावी दांव

उमेश कुमार कसेरा:;-वाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहंशाह – ए- हिन्द नरेंद्र मोदी कुशीनगर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण व मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को सम्बोधित कर आगामी विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेगे।

काबिलेगोर है कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले चुनाव की तारीख नजदीक आते ही जहां राजनीतिक पार्टियों की सरगर्मी बढ़ गयी है, वहीं सत्ता में बैठी पार्टी ने भी लोकार्पण कार्यक्रमों में तेजी लाकर चुनावी दांव खेलना शुरू कर दिया है। लोकार्पण कार्यक्रम में बुद्ध व वाल्मीकि के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग को साधने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कहना न होगा कि तथागत की महापरिनिर्वाण स्थली से जहां विकास का सबसे बड़ा संदेश प्रधानमंत्री के द्वारा दिया जाएगा, वहीं अनुसूचित जाति व जनजाति को साधने का भी प्रयास किया जाएगा। जगज़ाहिर है कि शहंशाह-ए-हिन्द नरेंद्र मोदी के 20 अक्टूबर को होने वाले लोकार्पण कार्यक्रम में श्रीलंका के राष्ट्रपति और विशेष प्रतिनिधि मंडल भी उपस्थित रहेगा। मंच से प्रधानमंत्री अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का लोकार्पण करने के पश्चात अतिथियों को जहां गौतम बुद्ध के संदेश से आत्मसार करेगे वही जनसभा मे भीड के रेला को संबोधित करेंगे और 2022 में जीत दिलाने के लिए जनता से आशीर्वाद मांगेंगे। भारतीय जनता पार्टी लोकार्पण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी कर ली है। इसके अलावा सभा में लगभग 3 लाख लोगों को बुलाने का लक्ष्य भी रखा गया है। माना जा रहा है कि मंच पर प्रधानमंत्री के साथ बौद्ध भिक्षु भी उपस्थित रहेंगे।
.com/img/a/
राजनीतिक विशेषज्ञों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी को 2014 का लोकसभा, 2017 का विधानसभा और 2019 के लोकसभा चुनाव में अनुसूचित जाति व जनजाति का भारी सहयोग मिला था और भाजपा अपने इस वोट बैंक को सहेजने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है। बेशक! कुशीनगर में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण के बाद पर्यटन को जहां पंख लगेंगे, वहीं विकास की रफ्तार व अंतरराष्ट्रीय सांस्कृतिक संबंध भी प्रगाढ़ होंगे। सीएम योगी की पहल पर 20 तारीख से कुशीनगर से अंतर्राष्ट्रीय उड़ान सेवा शुरू होगी, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लोकार्पण और उड़ानों की शुरुआत के साथ ही कुशीनगर की तस्वीर देश के पर्यटन नक्शे पर और निखर उठेगी। अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के क्रियाशील होने के साथ ही कुशीनगर के आसपास के क्षेत्रों में भी पर्यटन के विकास को बढ़ावा मिलेगा। इसके अलावा मजबूत एयर कनेक्टिविटी से कुशीनगर व आसपास के जिलों में निवेश की संभावना बढ़ जाएगी। यूपी सरकार द्वारा इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट सीधे विदेशियों की नजर में भी आएगा. जमीन और मानव संसाधन की सुलभता के साथ प्रदेश सरकार की विकास नीति से निवेशक यहां आने के लिए आकर्षित होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!