राजनीति

नए भारत के लिए मोदी और नए बिहार के लिए नीतीश की जरूरत: ललन सर्राफ विकास और विनाश के बीच है यह चुनाव: डाॅ0 अमरदीप।…

ललित नारायण शारदा/जदयू के विधानपार्षद सह प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री ललन सर्राफ ने सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र से एनडीए उम्मीदवार श्री देवेशचन्द्र ठाकुर के समर्थन में स्थानीय भरतिया अतिथि भवन में व्यवसायियों, उद्यमियों, बुद्धिजीवियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों की बैठक को संबोधित किया। इस मौके पर जदयू शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डाॅ0 अमरदीप, विधायक श्री विजय सिंह निषाद, राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य श्री मुकेश जैन, प्रदेश महासचिव श्री राजकुमार गुप्ता, जदयू के नगर अध्यक्ष श्री अमित प्रकाश गोल्डी, श्री निर्मल कुमार ब्याहुत, श्री राजेश सुन्दरका, श्री अभिषेक मिश्रा, श्री जनार्दन भरतिया, श्री संतोष सर्राफ, श्री अशोक सोनी, श्री संजय प्रियदर्शी, श्री राधेश्याम मिश्रा, श्री दीपक मसकरा, डाॅ0 अवधेश कुमार नायक, श्री सुजित पाठक, श्री कुणाल गौरव आदि मौजूद रहे।

इस दौरान श्री ललन सर्राफ ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के बिना आत्मनिर्भर भारत और मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के बिना विकसित बिहार की कल्पना नहीं की जा सकती। नए भारत के लिए हमें श्री नरेन्द्र मोदी और नए बिहार के लिए श्री नीतीश कुमार की जरूरत है। बिहार का व्यवसायी, उद्यमी और बुद्धिजीवी समाज डबल इंजन की सरकार के काम को जानता है। यह समाज विकासविरोधियों के भ्रमजाल में हरगिज नहीं फंसेगा और एनडीए के पक्ष में पूरे उत्साह से मतदान करेगा।

श्री ललन सर्राफ ने सीतामढ़ीवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि यहाँ से श्री देवेशचन्द्र ठाकुर की जीत रिकॉर्ड मतों से सुनिश्चित करें। उनकी जीत परिवारतंत्र पर लोकतांत्रिक मूल्यों की जीत होगी।

डाॅ0 अमरदीप ने अपने संबोधन में कहा कि यह चुनाव केवल दो गठबंधन के बीच नहीं, बल्कि ये लड़ाई हमारी, आपकी, हम सबकी है। हमें विकास और विनाश के बीच चुनाव करना है। अब बिहारवासी अंधेरे अतीत की ओर नहीं लौटेंगे, बल्कि मोदी-नीतीश के नेतृत्व में सुनहरे भविष्य को चुनेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!