राज्य

लक्ष्य से भटकी आधुनिक शिक्षा व्यवस्था- डॉ अरुण देश के शिक्षक बच्चों को इंसान व योग्य नागरिक बनाने पर बल दे – निशांत रंजन

नवीन कुमार रोशन:-स्थानीय मानस इंटरनेशनल स्कूल जहानाबाद के सभागार में PA2 आधारित परीक्षा प्रकाशन, वितरण एवं पीटीएम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर अरुण कुमार सिन्हा ने किया अपने उद्घाटन भाषण में डॉ अरुण ने कहा द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान हिटलर के नाजी यंत्रणा शिविर में लाखों लोगों के साथ जर्मनी की एक स्कूल के यहूदी प्रिंसिपल भी कैद थे वहां से जीवित बच निकलने वाले वह अकेले शख्स थे। बाद में उन्होंने दुनिया भर के शिक्षकों से एक मार्मिक अपील की थी दुनिया भर के शिक्षक बंधुओ से मेरी गुजारिश है कि अपने विद्यार्थियों को सबसे पहले इंसान बनना सिखाएं। ऐसी शिक्षा ना दे की वे हैवानियत, विक्षिप्तिता या किसी मनोरोग के शिकार हो जाएं। पढ़ना लिखना और ज्ञान प्राप्त करना महत्वपूर्ण है पर उसी सीमा तक जहां तक व्यक्ति को वह इंसान बनने में मदद करते हैं हैवान बनाने में नहीं। इसके लिए आधुनिक शिक्षा व्यवस्था को ही जिम्मेदार माना है जरूरत है भारतीय अध्यापकों को परा विद्याधारित शिक्षा व्यवस्था पर बल देने की। इस अवसर पर स्कूल के निदेशक निशांत रंजन ने कहा की शिक्षा को कभी भी बच्चों पर थोपना नहीं चाहिए। बच्चों की मानसिक क्षमता उम्र और उनकी रुचि के अनुरूप शिक्षा मिलनी चाहिए मान लीजिए कोई बच्चा संगीत में रुचि रखता हो तो उसे जबरन गणित मत पढ़ाइए इससे उनकी निपुणता नष्ट होगी और रुचि भंग होगी शिक्षक का काम केवल सूचनाओं के बोझ से बच्चों को बोझिल करना नहीं बलिक बच्चों को निहित संभावनाओं की पहचान कर उसे योग और तेजस्वी नागरिक बनाना है उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया की आप राष्ट्र निर्माता हैं, बच्चे देश के भविष्य हैं,आप स्कूल के बच्चों को इंसान एवं योग्य नागरिक बनने पर ही ध्यान दें। इस अवसर पर मानस इंटरनेशनल एजुकेशन फाऊंडेशन के द्वारा संचालित मानस इंटरनेशनल स्कूल समूह के सभी शाखाएं जैसे मानस इंटरनेशनल दक्षिणी, मानस इंटरनेशनल मखदुमपुर, मानस इंटरनेशनल हुलासगंज, मानस इंटरनेशनल निकट अंबेडकर चौक, मानस इंटरनेशनल निकट कोर्ट स्टेशन के प्रधानाचार्य उपस्थित थे। इस अवसर पर दक्षिणी के प्रधानाचार्य श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि अगर अभिभावक अपने प्रतिपल के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए चिंतित हैं तो स्कूल के द्वारा आयोजित पीटीएम में भाग ले भाग न लेने से उन्हें हानि उठाना पड़ेगा। इस अवसर पर स्कूल के हजारों अभिभावक अपने-अपने अभिभाव/ प्रतिपल के परिणाम प्राप्त करने एवं जानकारी लेने के लिए उत्सुक पाए गए अन्त में स्कूल प्राचार्य के द्वारा सर्वश्रेष्ठ अंक एवं उत्कृष्ट परिणाम प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कार व मेडल से सम्मानित किए गए। इस अवसर पर स्कूल के रणधीर कुमार, राकेश कुमार, राजीव रंजन, विनय कुमार, रामप्रवेश शर्मा, अमित कुमार, अनुराग कुमार, संजय कुमार पांडे, पंकज कुमार, योगिंदर कुमार, उज्जवल कुमार, राजेश कुमार, मनीष कुमार, रंगनाथ कश्यप, संजीव कुमार, जितेंद्र शर्मा, संजय कुमार, सुजीत कुमार, अश्विनी कुमार आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!