ताजा खबर
अग्निशमालय अंतर्गत आग से सुरक्षा एवम जागरूकता अभियान के तहत मॉकड्रिल किया गया।

रजनीश कांत झा। इस क्रम में ग्राम खरीदी बिगहा, गोंदापुर वईपास, दीपक फेवरिक गढ़पुर, बिनम प्रसाद किराना स्टोर , टुनटुन स्वीट्स गोंदापुर नवादा, ग्राम दीपक क्लीनिक रोह,ग्राम कोणियापर कौआकोल ग्राम बलवापर वरिस्लीगंज ग्राम गारी विगह ,मॉकड्रिल किया गया ।जिसमे ग्रामीणों एवम विभिन्न जगहों पर डेमो कर के दिखाया गया। आग लगने पर क्या करे क्या न करे L.P.G गैस सिलेंडर में आग लगने पर विस्तृत के साथ बताया गया। मॉकड्रिल करने वाले कर्मी अग्निक सिकंदर सिंह,अग्नीक चालक संजीत कुमार ठाकुर, अग्निक सतीश कुमार अग्निक अन्नु कुमारी कर्मचारी द्धारा किया गया।